नई दिल्ली :सूत्रों ने बताया है कि कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों से प्रधानमंत्री मोदी ने बात की है. पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद के अपने सहयोगियों को निर्देश दिया है कि कोरोना काल के कारण कोई भी मंत्री अपने इलाके में या कहीं भी जश्न नहीं मनाएगा. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को 15 अगस्त तक दिल्ली में ही रहने के निर्देश दिए हैं.
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा है नेता के तौर पर सभी मंत्रियों को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए जश्न से दूर रहना है. साथ ही प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त मंत्रियों को आदेश दिया है कि कोई भी नया मंत्री 15 अगस्त तक दिल्ली नहीं छोड़ेंगे. पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को जल्द से जल्द अपने मंत्रालय के कामकाज संभालने का भी निर्देश दिया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेटके विस्तार के बाद सभी मंत्रियों के पोर्टफोलियो का बंटवारा कर दिया गया. अनुराग ठाकुर को सूचना और प्रसारण मंत्री बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय अपने पास रखा है. वहीं अमित शाह को सहकारिता मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है. अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री बनाए गए हैं. नारायण राणे को सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें-Cabinet Portfolios : अनुराग ठाकुर को सूचना प्रसारण, धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा मंत्रालय