दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने की लोगों से मतदान की अपील - मतदान की अपील

इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मुर्शिदाबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिये 11860 मतदान केंद्र पर मत डाले जा रहे हैं.

pm modi appeals to people for west bengal elections
पीएम मोदी ने की लोगों से मतदान की अपील

By

Published : Apr 29, 2021, 8:28 AM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने और लोकतंत्र के इस उत्सव को समृद्ध बनाने का आह्वान किया.

मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के आखिरी दौर का मतदान हो रहा है. मैं लोगों से आह्वान करता हूं कि वे कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए मतदान करें और लोकतंत्र के उत्सव को समृद्ध करें. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आठवें और अंतिम चरण के तहत राज्य की 35 सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया.

पढ़ें:चार जिलों की 35 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी, मिथुन ने डाला वोट

इस चरण में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. मुर्शिदाबाद और बीरभूम की 11-11 विधानसभा सीटों, मालदा की छह और कोलकाता की सात विधानसभा सीटों के लिये 11860 मतदान केंद्र पर मत डाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details