दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

200 बिस्तरों वाले अस्पताल का लोकार्पण, पीएम ने कहा- रिकॉर्ड संख्या में मिलेंगे नए डॉक्टर - केके पटेल धर्मार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल

गुजरात के भुज में 200 बिस्तरों वाला सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल पूरी तरह तैयार हो चुका है. पीएम मोदी ने आज एक कार्यक्रम के दौरान केके पटेल धर्मार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (kk patel super speciality hospital bhuj) राष्ट्र को समर्पित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से आने वाले 10 सालों में देश को रिकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलने वाले हैं.

modi bhuj hospital inauguration
गुजरात के भुज में 200 बिस्तरों वाला सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया

By

Published : Apr 15, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 1:57 PM IST

अहमदाबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भुज में 200 बिस्तरों वाला केके पटेल धर्मार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (kk patel super speciality hospital bhuj ) राष्ट्र को समर्पित किया. उन्होंने देश के हर जिले में चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण के लक्ष्य और चिकित्सा शिक्षा को सर्वसुलभ बनाने के सरकार के प्रयास भी गिनाए. उन्होंने कहा कि अगले 10 सालों में देश को रिकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलेंगे. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अस्पताल के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सिर्फ बीमारी के इलाज तक ही सीमित नहीं होती हैं बल्कि सामाजिक न्याय को भी प्रोत्साहित करती हैं.

शुक्रवार को भुज में बने सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि जब किसी गरीब को सस्ता और उत्तम इलाज सुलभ होता है तो उसका व्यवस्था पर भरोसा मजबूत होता है. मोदी ने कहा कि इलाज के खर्च की चिंता से गरीब को मुक्ति मिलती है तो वह निश्चिंत होकर गरीबी से बाहर निकलने के लिए परिश्रम करता है और पिछले कुछ सालों में स्वास्थ्य के क्षेत्र की जितनी भी योजनाएं लागू की गई हैं, उनकी प्रेरणा यही सोच है. उन्होंने कहा, 'आयुष्मान भारत योजना और जनऔषधि योजना से हर साल गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लाखों करोड़ रुपये इलाज में खर्च होने से बच रहे हैं.'

गुजरात के भुज में 200 बिस्तरों वाला सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया

भुज में केके पटेल अस्पताल में कौन सी बीमारियों का इलाज : इस अस्पताल का निर्माण भुज के श्री कच्छी लेवा पटेल समाज द्वारा किया गया है. यह पूरे कच्छ में पहला धर्मार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है. इस अस्पताल में मरीजों को सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं जैसे कि इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी (कैथलैब), कार्डियोथोरेसिक सर्जरी, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, तंत्रिका शल्य चिकित्सा (न्यूरो सर्जरी), ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और अन्य सहायक सेवाएं जैसे कि विज्ञान संबंधी परीक्षण प्रयोगशाला, रेडियोलॉजी इत्‍यादि सुलभ होंगी.

(एजेंसी)

Last Updated : Apr 15, 2022, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details