ढाका : पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. आज पीएम मोदी का बांग्लादेश में दूसरा व अंतिम दिन है.
बांग्लादेश के दूसरे दिन पीएम मोदी सबसे पहले जेशोरेश्वरी काली मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. बता दें, योशोरेश्वरी काली मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है.
पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मुझे मां काली के चरण में पूजा करने का सौभाग्य मिला है. हमने कोरोना से उबरने के लिए मां काली से प्रार्थना की. पीएम मोदी ने कहा कि मां काली के इस मंदिर में दोनों देशों के श्रद्धालु आते हैं. मंदिर परिसर में कम्युनिटी हॉल की जरूरत है. भारत इसके निर्माण की जिम्मेदारी निभाएगा.