नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को डेनमार्क की अपनी समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन (Mette Frederiksen) के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और दोनों देशों के बीच हरित रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए फ्रेडरिक्सन को बधाई भी दी. बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने हाल ही में उच्च स्तरीय आदान-प्रदान और बढ़ते सहयोग पर संतोष व्यक्त किया.
पीएमओ ने कहा, 'दोनों नेताओं ने भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने हाल ही में उच्च स्तरीय आदान-प्रदान और बढ़ते सहयोग पर संतोष व्यक्त किया.' इस दौरान मोदी ने फ्रेडरिक्सन को जी-20 की भारत की अध्यक्षता और इसकी प्रमुख प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी. पीएमओ ने कहा, 'प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन ने भारत की पहल की सराहना की और उन्हें डेनमार्क का पूर्ण समर्थन दिया.'