दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन से बात कर हरित रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की - मोदी ने डेनमार्क की पीएम फ्रेडरिक्सन से बात की

पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिक्सन (Mette Frederiksen) के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने उच्च स्तरीय आदान- प्रदान के अलावा बढ़ते सहयोग को लेकर संतोष जताया.

Modi spoke to Danish Prime Minister Frederiksen
मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन से बात की

By

Published : Apr 20, 2023, 9:55 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को डेनमार्क की अपनी समकक्ष मेटे फ्रेडरिक्सन (Mette Frederiksen) के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और दोनों देशों के बीच हरित रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए फ्रेडरिक्सन को बधाई भी दी. बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने हाल ही में उच्च स्तरीय आदान-प्रदान और बढ़ते सहयोग पर संतोष व्यक्त किया.

पीएमओ ने कहा, 'दोनों नेताओं ने भारत-डेनमार्क हरित रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने हाल ही में उच्च स्तरीय आदान-प्रदान और बढ़ते सहयोग पर संतोष व्यक्त किया.' इस दौरान मोदी ने फ्रेडरिक्सन को जी-20 की भारत की अध्यक्षता और इसकी प्रमुख प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी. पीएमओ ने कहा, 'प्रधानमंत्री फ्रेडरिक्सन ने भारत की पहल की सराहना की और उन्हें डेनमार्क का पूर्ण समर्थन दिया.'

बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने अगले साल 2024 में भारत-डेनमार्क संबंधों की 75 वीं वर्षगांठ को उचित तरीके से मनाने और अपने संबंधों में और विविधता लाने के लिए क्षेत्रों का पता लगाने पर सहमति व्यक्त की. बता दें कि पिछले साल दिसंबर में ही डेनमार्क में नई सरकार बनी थी. वहीं चुनाव के छह सप्ताह के बाद देश में नई सरकार बनी थी. तब प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने मेटे फ्रेडरिक्सन को डेनमार्क की प्रधानमंत्री के रूप में फिर से चुने जाने पर बधाई दी थी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि मैं भारत-डेनमार्क ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप को मजबूत करने में हमारे सहयोग को जारी रखने के लिए तत्पर हूं.

ये भी पढ़ें- Global Buddhist Summit: प्रत्येक राष्ट्र की प्राथमिकता अपने देश के हित के साथ ही विश्व हित भी हो: मोदी

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details