नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यैर लैपिड को इजराइल की सत्ता संभालने के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे समय में जब दोनों देश पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, वह द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं. इजराइल की संसद गुरुवार को भंग कर दी गई और चार साल से भी कम समय में पांचवीं बार नवंबर में आम चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. देश की संसद ने इस संबंध में निर्णय लिया.
इजराइल के विदेश मंत्री और निवर्तमान गठबंधन सरकार के गठन में अहम भूमिका निभाने वाले लैपिड शुक्रवार की आधी रात के बाद देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बन गए. उन्होंने इजराइल के सबसे कम समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट से पदभार संभाला. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'महामहिम यैर लैपिड को इजराइल का प्रधानमंत्री बनने के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
ऐसे समय में जब दोनों देश पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हूं.' मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'भारत के सच्चे मित्र होने के लिए महामहिम नफ्ताली बेनेट को धन्यवाद. हमारे बीच हुई उपयोगी बातचीत अब भी मेरी स्मृतियों में हैं और नई भूमिका में आपकी सफलता की कामना करता हूं.' मोदी ने हिब्रू भाषा में भी ट्वीट किया.
उधर इजराइल के निवर्तमान प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने 'भारत के सच्चे दोस्त' होने के लिए उनकी सराहना करने के लिए अपने 'प्रिय मित्र' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया. इजराइल की संसद बृहस्पतिवार को भंग कर दी गई और चार साल से भी कम समय में पांचवीं बार नवंबर में आम चुनाव कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. इजराइल के विदेश मंत्री और निवर्तमान सरकार के गठन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले यैर लैपिड शुक्रवार को मध्यरात्रि के बाद देश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बन गए.