दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चहुं ओर गूंजा नीरज चोपड़ा की कामयाबी का शोर, PM मोदी ने कहा- ये लम्हा यादगार - जेवलिन थ्रो फाइनल

नीरज चोपड़ा ने अमेरिकी जमीन पर जो कमाल किया है, उसका असर पूरे भारत पर दिख रहा है. भारत का राजनीतिक गलियारा भी इससे अछूता नहीं है. जहां सिर्फ राजनीति की बातें होती थीं, वहां भी फिलहाल खेल और नीरज चोपड़ा की बातें हो रही हैं. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर हर कद के नेतागण तक सभी नीरज चोपड़ा का गुणगान कर रहे हैं. ऐसा होना लाजमी भी है, क्योंकि जेवलिन से खेलने वाले 24 साल के भारतीय नौजवान ने World Athletics Championships में जो किया है, उसकी साक्षी अब पूरी दुनिया है.

Pm Modi Congratulates Neeraj Chopra  Pm Modi  Neeraj Chopra  Neeraj Chopra On Winning Silver Medal  World Athletics Men's javelin throw final  नीरज चोपड़ा  Neeraj Chopra  वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप  जेवलिन थ्रो फाइनल  नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
Pm Modi Congratulates Neeraj Chopra Pm Modi Neeraj Chopra Neeraj Chopra On Winning Silver Medal World Athletics Men's javelin throw final नीरज चोपड़ा Neeraj Chopra वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप जेवलिन थ्रो फाइनल नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

By

Published : Jul 24, 2022, 10:06 AM IST

Updated : Jul 24, 2022, 1:23 PM IST

नई दिल्ली:विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने बधाई दी है. चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रही चैम्पियनशिप की भाला फेंक स्पर्धा में 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता. इससे पहले भारत के लिए विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र पदक 2003 में पेरिस में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में कांस्य जीता था.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई. उन्होंने आगे लिखा, भारतीय खेलों के लिए यह खास पल. आगामी टूर्नामेंटों के लिए नीरज को शुभकामना. चोपड़ा ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था और निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं. उन्हें विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक जीतने के बाद ट्विटर पर लोगों ने इस तरह बधाई दी.

बीजिंग ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने लिखा, विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक पर नीरज चोपड़ा को बधाई. तुमने हमें गौरवान्वित किया है. शानदार प्रदर्शन और आगे के लिए शुभकामना.

उड़नपरी पीटी उषा ने लिखा, देश के लिए विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई. आपके सर्वश्रेष्ठ प्रयासों से दुनिया में देश का नाम रोशन हुआ है. यूं ही देश का परचम लहराते रहिए, जय हिंद.

पहलवान बजरंग पूनिया ने लिखा, विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर शुभकामनाएं. आप ऐसे ही देश के लिए मेडल जीतते रहो. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, विश्व चैम्पियनशिप में शानदार रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई. शानदार उपलब्धि जो भारतीय खेलों को आगे ले जाएगी.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, सूबेदार नीरज चोपड़ा की अप्रतिम सफलता पर भारत हर्षित है. विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई. उनकी मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से बेहतरीन नतीजे निकल रहे हैं, हमें उन पर गर्व है.

कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, नीरज चोपड़ा ने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर फिर इतिहास रचा है. वह विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष और अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद दूसरे भारतीय एथलीट बन गए. बधाई.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने लिखा, क्या चैम्पियन है, क्या खिलाड़ी है. विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत को पहला रजत. विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद दूसरे भारतीय. पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान ने कहा, भारी दबाव के बीच एक और शानदार प्रदर्शन. इतने बड़े स्तर पर इतना शांतचित्त रवैया. बधाई नीरज चोपड़ा.

पूर्व क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, इसे कोई नहीं रोक सकता. उसकी प्रतिस्पर्धा खुद से ही है. भारतीय हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने ट्वीट किया, बधाई भाई. आप करोड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत हो.

यह भी पढ़ें:Neeraj Chopra: पाई-पाई जोड़कर परिवार वालों ने दिलाया था 'भाला उस्ताद' को भाला

यह भी पढ़ें:शाबाश 'भाला उस्ताद'! वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को 19 साल बाद दिलाया मेडल

यह भी पढ़ें:World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, जीता सिल्वर मेडल

Last Updated : Jul 24, 2022, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details