दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाइडेन और हैरिस ने रचा इतिहास, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन को ऐतिहासिक जीत मिली है. वह सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे. जीत के बाद बाइडेन और कमला हैरिस को दुनियाभर से बधाइयों के संदेश आना शुरू हो गए. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी बाइडेन और हैरिस को शुभकामनाएं दी.

PM modi congratulates joe biden
सौ. ट्विटर

By

Published : Nov 8, 2020, 3:47 AM IST

Updated : Nov 8, 2020, 6:54 PM IST

वाशिंगटन/नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में हरा दिया. जीत के बाद बाइडेन ने अमेरिकी जनता से अपील की कि नाराजगी और कटु बयानबाजी को पीछे छोड़ वे एक राष्ट्र के रूप में साथ आएं.

ट्रंप को हराकर ह्वाइट हाउस में जगह पाने वाले बाइडेन अमेरिकी इतिहास में अब तक के सबसे उम्रदराज राष्ट्रपति होंगे.

जिस वक्त प्रमुख मीडिया संस्थानों ने बाइडेन की जीत की खबर जारी की उस वक्त ट्रंप वर्जीनिया में गोल्फ खेल रहे थे. वर्ष 1992 में जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के बाद ट्रंप ऐसे पहले राष्ट्रपति हैं जो पुन:निर्वाचन के प्रयास में विफल रहे.

दुनियाभर से आ रहे बधाई संदेशों के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और बिल क्लिंटन ने बाइडेन और हैरिस को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी.

इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन को बधाई दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन को बधाई दी. उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिकी संबंधों को और मजबूती प्रदान करने में उनके योगदान का भी जिक्र किया.

मोदी ने अपने ट्वीट में अमेरिका की उपराष्ट्रपति चुनी गईं कमला हैरिस को भी जीत की बधाई दी और उनकी जीत को भारतीय-अमेरिकियों के लिए गर्व का विषय बताया.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'जो बाइडेन, शानदार जीत के लिए आपको बधाई. बतौर उपराष्ट्रपति, भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में आपका योगदान महत्वपूर्ण और अमूल्य था. मैं भारत-अमेरिका संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.'

उन्होंने कहा, 'कमला हैरिस, आपको शुभकामनाएं. आपकी जीत मार्गदर्शक है और यह सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए भी गर्व का विषय है.'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी जो बाइडेन के अमेरिका का राष्ट्रपति और भारतीय मूल की कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर उन्हें बधाई दी.

उन्होंने एक बयान में कहा, 'मैं अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर जो बाइडेन को कांग्रेस पार्टी की तरफ से बधाई देती हूं.' सोनिया ने कमला हैरिस को भी बधाई दी और कहा कि भारत अमेरिका के साथ ऐसे नजदीकी रिश्ते की उम्मीद करता है जो इस क्षेत्र एवं पूरे विश्व में शांति और विकास के लिए फायदेमंद हो.

वहीं केंद्रीयमंत्री अनुराग ठाकुर ने जो बाइडन और कमला हैरिस की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि भारतीय मूल की महिला के अमेरिका में उपराष्ट्रपति बनने पर देश के लिए गर्व की बात है. भारत और अमेरिका के संबंध अब पहले से और बेहतर होंगे.

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दुनिया के ऐसे देश है जो कि लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, जिससे दोनों देशों की नजदीकियां बढ़ती गई है. इससे अब नई सरकार बनने पर भी भारत को लाभ मिलेगा और भारत अमेरिका की मित्रता गहरी होगा और साथ ही आतंकवाद व काले धन के खिलाफ मुहिम अब मिलकर चलाई जाएगी.

इसके अलावा असम के सीएम नवीन पट्नायक ने नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई दी. उन्होंने आशा जताई कि भारत-अमेरिका की दोस्ती आपके कार्यकाल के दौरान मजबूत होगी और दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र दुनिया को एक बेहतर बनाने के लिए एक साथ काम करेंगे.

Last Updated : Nov 8, 2020, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details