नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन अवनी लेखरा को फ्रांस के चेटियारो में पैरा निशानेबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी और उनकी इस उपलब्धि को 'ऐतिहासिक' करार दिया. प्रधानमंत्री ने निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने पर श्रीहर्ष देवारेड्डी को भी बधाई दी.
लेखरा ने मंगलवार को विश्व कप में महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में 250.6 अंक के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. बीस साल की अवनी ने 249.6 के अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर 2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए अवनी लेखरा को बधाइयां. आप इसी प्रकार नयी ऊंचाइयां हासिल करती रहें और दूसरों को प्रेरित करती रहें। मेरी शुभकामनाएं.'