दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जांबिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ कौंडा का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक - पीएम मोदी

अफ्रीकी देश जाम्बिया के पहले राष्ट्रपति केनेथ डेविड कौंडा का 97 साल की उम्र में निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके उनको श्रद्धाजंलि दी.

केनेथ कौंडा का निधन
केनेथ कौंडा का निधन

By

Published : Jun 18, 2021, 8:26 AM IST

Updated : Jun 18, 2021, 8:49 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जाम्बिया के पहले राष्ट्रपति और अफ्रीकी स्वतंत्रता के पैरोकार केनेथ डेविड कौंडा (Kenneth Kaunda) के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक जताया और कहा कि वह एक ऐसे राजनेता थे, जिनका विश्व भर में सम्मान था.

कौंडा का 97 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका न्यूमोनिया का इलाज चल रहा था.

पढ़ें-चोकसी के प्रत्यर्पण को डोमिनिका सरकार से बात कर रही सरकार : विदेश मंत्रालय

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, विश्व के नेता राजनीतिज्ञ डॉ. केनेथ डेविड कौंडा के निधन की खबर से दुखी हूं. उनके परिवार के सदस्यों और जाम्बिया की जनता के प्रति मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं.

कौंडा उस आंदोलन के नेता थे, जिसके कारण दक्षिण अफ्रीकी देश जाम्बिया (South African country Zambia) में अंग्रेजों का औपनिवेशिक शासन समाप्त हुआ और वह 1964 में जांबिया के पहले लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित राष्ट्रपति बने.

(भाषा)

Last Updated : Jun 18, 2021, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details