दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने मणिपुर में असम राइफल्स के दस्ते पर हमले की निंदा की

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में शनिवार को असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा की है. पढ़ें पूरी खबर...

modi
modi

By

Published : Nov 13, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 8:53 PM IST

नई दिल्ली : मणिपुर में असम राइफल्स के एक दस्ते पर शनिवार को हुए उग्रवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा.

इस हमले में 46, असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर सहित पांच जवानों और उनके परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई.

पीएम मोदी का ट्वीट

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, मणिपुर में असम राइफल्स के दस्ते पर हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. इसमें शहीद हुए जवानों और परिवार के सदस्यों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदानाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है.

पढ़ें :-मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला, CO समेत पांच जवान शहीद, परिवार के दो लोगों की भी मौत

यह घटना म्यांमा सीमा से लगे चुराचांदपुर जिले में हुई. अलग 'होमलैंड' की मांग करने वाले मणिपुर के उग्रवादी संगठन 'पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपक' (पीआरईपीएके) को इस हमले का जिम्मेदार माना जा रहा है. इस हमले में 'आईईडी' विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की निंदा

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मणिपुर में असम राइफल्स के एक दस्ते पर शनिवार को हुए उग्रवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य से आतंकवाद के हर स्वरूप को समाप्त करने का हमारा संकल्प और मजबूत होता है.

रामनाथ कोविंद का ट्वीट

राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हमले में हमारे सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों की शहादत हुई है और यह घटना निंदनीय है.

उन्होंने कहा कि इस कायरतापूर्ण कृत्य से आतंक के हर स्वरूप को समाप्त करने का हमारा संकल्प और मजबूत होता है.

राष्ट्रपति ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी निंदा

एम वेंकैया नायडू का ट्वीट

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि वह मणिपुर में आज कमांडिंग अफिसर और उनके परिवार के दो सदस्यों सहित असम राइफल्स के पांच बहादुर जवानों की शहादत से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा, मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के सदस्यों के साथ हैं. हम आतंकवाद के इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं.

अमित शाह और सीएम सरमा ने की निंदा

गृह मंत्री अनित शाह ने कहा, मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले से व्यथित. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. पूरा देश हमारे बहादुर सुरक्षा बलों के साथ मजबूती से खड़ा है. हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.

अमित शाह का ट्वीट

असम के सीएम हेमंत बिसवा सरमा ने कहा, मणिपुर में 46 असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं जिसमें सीओ, उनका परिवार और अन्य वीर जवान शहीद हो गए थे.मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और आतंकवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई में बलों के साथ एकजुटता व्यक्त करता हूं.

सीएम सरमा का ट्वीट

गौरतलब है कि मणिपुर में इस हमले में 46, असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर सहित पांच जवानों और उनके परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई.

यह घटना म्यांमा सीमा से लगे चुराचांदपुर जिले में घटी. अलग 'होमलैंड' की मांग करने वाले मणिपुर के उग्रवादी संगठन 'पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक' (पीआरईपीएके) को इस हमले का जिम्मेदार माना जा रहा है. इस हमले में 'आईईडी' विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 13, 2021, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details