बेंगलुरु: ग्रीस दौरा खत्म करके पीएम मोदी सीधे बेंगलुरु पहुंचे. वहां उन्होंने एचएएल एयरपोर्ट पर 'जय विज्ञान जय अनुसंधान' का नारा दिया. उन्होंने एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि इसरो के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-3 का मिशन सफलतापूर्वक पूरा किया. इसके बाद वे सीधे इसरो के लिए रवाना हुए. इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए भारी हुजूम उमड़ा.
एचएएल (HAL) एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने कहा कि मैंने ही गवर्नर साहब, सीएम सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम को अगवानी के लिए नहीं बुलाने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि आप लोग इतनी जल्दी मेरे लिए कष्ट मत उठाइये.
मेरे लिए मत उठाइये कष्ट:प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक सीएम सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम को बोला था कि आप मेरे लिए इतनी सुबह कष्ट मत उठाइये. उन्होंने कहा कि मैं इतनी दूर विदेश से इसरो सिर्फ वैज्ञानिकों से मिलने आ रहा हूं. सुबह-सुबह मैं इनको बधाई देकर चला जाउंगा. पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं विधिवत रूप से कर्नाटक के दौरे पर आउंगा तो आप लोग सारे प्रोटोकॉल निभाएं. इन लोगों ने भी मेरी बात मानी और मुझे सहयोग किया.
पढ़ें:PM Modi Visit ISRO : पीएम मोदी ने कहा- चांद पर जहां चंद्रयान-3 उतरा उसे शिव शक्ति के नाम से जाना जायेगा
ये समय संबोधन का नहीं है
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा मन जल्द से जल्द चंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों से मिलने का है. ये समय संबोधन का नहीं है. आप लोगों का ज्यादा समय नहीं लूंगा. मैं आप सभी को धन्यवाद करता हूं कि अभी भी आप लोगों में उस पल का रोमांच बचा हुआ है. सभी लोग उस खास पल को लेकर जी रहे हैं. बता दें, ब्रिक्स सम्मेलन के बीच पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 के लैंडिंग का सीधा प्रसारण देखा और संबोधित भी किया.