दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PM Modi on Budget 2023: पीएम मोदी बोले, विपक्ष से तकरार के साथ तकरीर भी होगी - संसद का बजट सत्र आज

आज से बजट सत्र 2023 शुरू हो रहा है. सबकी नजरें इस बजट पर टिकी हैं. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने विश्व की अर्थव्यवस्था और भारतीय इकोनॉमी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Etv BharBudget session begins today, Prime Minister Narendra Modiat
Etv Bharatबजट सत्र आज से शुरू हो रहा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Jan 31, 2023, 10:58 AM IST

Updated : Jan 31, 2023, 11:40 AM IST

पीएम मोदी

नई दिल्ली:बजट सत्र 2023 से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के पहले अर्थव्यवस्था की दुनिया की जानी-मानी आवाजें देश के लिए सकारात्मक संदेश ला रही हैं और इस वित्तीय वर्ष के बजट पर ना सिर्फ भारत की, बल्कि दुनिया भर की निगाहें हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच तकरार होगी, लेकिन साथ ही उन्होंने उम्मीद भी जताई कि इस दौरान विपक्षी सदस्य तैयारी के साथ तकरीर भी करेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज बजट सत्र शुरू हो रहा है और प्रारंभ में ही अर्थ जगत के... जिनकी आवाजों की मान्यता होती है... वैसी आवाजें चारों तरफ से सकारात्मक संदेश लेकर आ रही हैं... आशा की किरण लेकर आ रही है... उमंग का आगाज़ लेकर आ रही हैं...' पीएम मोदी ने कहा कि आज का अवसर विशेष है क्योंकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का यह पहला अभिभाषण है.

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रपति जी का अभिभाषण भारत के संविधान का गौरव है, भारत की संसदीय प्रणाली का गौरव है और विशेष रूप से आज नारी सम्मान का भी अवसर है. दूर-सुदूर जंगलों मे जीवन बसर करने वाले हमारे देश की महान आदिवासी परंपरा के सम्मान का भी अवसर आया है.' प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की वित्त मंत्री भी महिला हैं और वह बुधवार को एक और बजट लेकर देश के सामने आ रही हैं.

उन्होंने कहा, 'आज की वैश्विक परिस्थिति में भारत के बजट की तरफ न सिर्फ भारत का बल्कि पूरे विश्व का ध्यान है. विश्व की डावांडोल आर्थिक परिस्थिति में भारत का बजट भारत के सामान्य जन की आशा और आकांक्षाओं को तो पूरा करने का प्रयास करेगा ही, लेकिन विश्व जो आशा की किरण देख रहा है...उन अपेक्षाओं को पूरा करने का भी प्रयास करेगा.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार की कार्य संस्कृति के केंद्र बिंदु में 'भारत सर्वप्रथम, नागरिक सर्वप्रथम' रहा है और उसी भावना को लेकर बजट सत्र में आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'बजट सत्र में तकरार भी रहेगी लेकिन तकरीर भी तो होनी चाहिए. मुझे विश्वास है हमारे विपक्ष के सभी साथी बड़ी तैयारी के साथ, बहुत बारीकी से अध्ययन करके सदन में अपनी बात रखेंगे. देश के नीति निर्धारण में सदन बहुत ही अच्छे तरीके से चर्चा करके अमृत निकालेगा जो देश के काम आएगा.'

ये भी पढ़ें- Budget Session 2023 : राष्ट्रपति और पीएम मोदी पहुंचे संसद, थोड़ी देर में द्रौपदी मुर्मू का होगा अभिभाषण

संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. संसद के केंद्रीय कक्ष में लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी. सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण पटल पर रखा जाएगा. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बजट बुधवार को पेश किया जाएगा. बजट सत्र में कुल 66 दिन में 27 बैठकें होंगी. सत्र का पहला भाग 13 फरवरी तक होगा. 14 फरवरी से 12 मार्च तक सदन की कार्रवाई नहीं होगी और इस दौरान विभागों से संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की समीक्षा करेंगी और अपने मंत्रालयों और विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार करेंगी. बजट सत्र का दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 31, 2023, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details