रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कांकेर दौरे के दौरान कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा. पीएम ने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किसी वर्ग, महिला, पुरुष, बच्चे, किसान को नहीं छोड़ा. पिछले 10 साल में कांग्रेस की तिजोरी खाली हो चुकी हैं इसलिए कांग्रेस जनता का पैसा लूटने को मजबूर हो गई हैं.
कांग्रेस और विकास में 36 का आंकड़ा:कांकेर के विजय संकल्प रैली में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भाजपा के जीत के दावे के साथ की. उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए जो आंधी चल रही है उसकी झलक कांकेर में दिख रही हैं. भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ को देश के टॉप राज्यों में लाने का है. कांग्रेस और विकास में 36 का आंकड़ा है. जहां कांग्रेस रहेगी वहां विकास नहीं हो सकता. छत्तीसगढ़ ने भरी हुंकार के नारे लगाते हुए पीएम ने कहा कि 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ ने अपना स्थापना दिवस मनाया है. छत्तीसगढ़ की जनता और भाजपा ने साथ मिलकर छत्तीसगढ़ बनाया. कितनी चुनौतियों से लड़कर छत्तीसगढ़ का निर्माण कराया. लेकिन जब तक दिल्ली में कांग्रेस की सरकार रही छत्तीसगढ़ की तत्कालीन रमन सरकार से बदला लेते रही.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 बहुत खास:छत्तीसगढ़ अब 25 साल का होने वाला है. 25 साल की उम्र बहुत महत्वपूर्ण होती है. इसलिए ये चुनाव सिर्फ विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं हैं बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता के भविष्य, यहां के बच्चे के भविष्य का फैसला करने का चुनाव है.
पीएम मोदी ने कांकेर में गिनाई भाजपा सरकार की उपलब्धियां:अउ नई सहिबो, बदल के रहिबो का नारा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- बीते 9 साल में केंद्र की भाजपा सरकार ने जो भी योजना बनाई है उनका लक्ष्य एक ही रहा है गरीब का कल्याण, आदिवासी का कल्याण, झुग्गी झोपड़ी कच्चे मकान का जीवन कितना कठिन होता है ये मैं भली भांति जानता हूं. इसलिए हमने गरीबों के लिए पक्के घर की योजना बनाई. पीएम ने कहा जब गरीब के लिए दिल में दर्द होता है जो अच्छे काम होते हैं. छत्तीसगढ़ के लाखों गरीबों के लिए घर बनाने तय हैं. लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार गरीबों के घर बनने में रोड़ा अटका रही हैं. ये मोदी की गारंटी है छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद हर गरीब को घर मिलेगा. जिनके पास घर नहीं है उन्हें घर मिलेगा.
मोदी की गारंटी यानी हर गारंटी पूरी करने की गारंटी: पीएम मोदी ने कहा- गंगा जी की कसम खाकर वादों को पूरा ना करने का काम सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है. 9 पहले किए सभी वादे हमने पूरे किए. क्योंकि उसकी गारंटी मोदी ने दी थी. लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के आरक्षण की गारंटी कई सालों से लंबित थी, वो मोदी ने पूरी की. मोदी हर वो गारंटी पूरी कर रहे हैं जो अब तक देश में पूरी नहीं हुई.
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत हर विश्वकर्मा साथियों की मदद कर रहे हैं. उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं, उन्हें बाजार दे रहे हैं. उनकी मदद कर रहे हैं. हर क्षेत्र का विकास हो, हर आदमी का विकास हो ये भाजपा की नीति हैं.
कांग्रेस से आदिवासी बेटी के अपमान का बदला लेना है: देश के इतिहास में पहली बार भाजपा ने एक आदिवासी परिवार की बेटी को राष्ट्रपति बनाया. लेकिन कांग्रेस ने उनका भी विरोध किया. उनके खिलाफ अपप्रचार किया, भला बुरा कहा. कांग्रेस का विचार भाजपा के खिलाफ नहीं बल्कि आदिवासी के खिलाफ था. छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को आदिवासी बेटी का अपमान हमेशा याद रखना है और कांग्रेस को इसकी सजा देनी है. आदिवासी बेटी के अपमान का बदला लेना है. कांग्रेस की यही मानसिकता है जिसके कारण दशकों तक आदिवासी समाज वंचित रहा. छत्तीसगढ़ में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की भर्ती में कांग्रेस की भूमिका को आदिवासी समाज नहीं भूल सकता. महार समाज को एससी का दर्जा देकर उनके लंबे समय से लंबित मांग को भाजपा ने पूरा किया.
कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग के साथ किया धोखा:भाजपा सरकार ने ओबीसी को संवैधानिक दर्जा दिया. कांग्रेस ने ओबीसी के साथ सिर्फ धोखा किया. मुझे भी नहीं छोड़ा. क्योंकि मैं ओबीसी से हूं. भाजपा सरकार बनने के बाद यहां के लोग मातृभाषा में पढ़ाई कर सकेंगे.
कांग्रेस की तिजोरी हुई खाली:10 साल पहले कांग्रेस ने भ्रष्टाचार कर अपनी तिजोरी भरी, लेकिन अब कांग्रेस की तिजोरी खाली हो रही है. देश में जहां जहां कांग्रेस की सरकार है वहां की जनता को कांग्रेस लूट रही है, उन्हें लूट कर अपनी तिजोरी भर रही है. पीएम मोदी ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बारे में कहा जाता है, 30 टके कक्का, आपका काम पक्का, ऐसे 30 टके वाले कक्का को बाहर का रास्ता दिखाना है.
छत्तीसगढ़ के खनिज संपदा पर भी भ्रष्टाचार: छत्तीसगढ़ में कोयला, लोहा भरा पड़ा है लेकिन कांग्रेस ने यहां की जनता को इसका लाभ कभी लेने नहीं दिया. लेकिन मोदी ने ये तय किया कि छत्तीसगढ़ से जो खनिज निकलेगा उस पर पहला हक यहां के लोगों को मिलेगा. डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बनाया ताकि इस पैसे से स्कूल, अस्पताल बने, लेकिन कांग्रेस ने इस पैसे को भी लूट लिया. पीएम ने कहा जब कांग्रेस की सरकार बनती है तो भविष्य तक इसका असर दिखता है. कांग्रेस के लोग कोयले में भी कमीशन खा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में 250 गोवर्धन प्लांट फर्जी: कांग्रेस को गौ माता से इतनी नफरत है कि गौ माता के नाम पर भी पशुपालकों को धोखा दिया. कांग्रेस ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में 300 से ज्यादा गोवर्धन प्लांट चालू कराया लेकिन केंद्र ने जब इसका वेरिफिकिशेन कराया तो पता चला कि 250 गोवर्धन प्लांट फर्जी है. सिर्फ कागजों में बने हैं.