सूरजपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान आज जारी है. इस बीच दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर सूरजपुर पहुंचे हैं. जहां आयोजित बीजेपी की आमसभा को पीएम मोदी संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने नक्सलवाद पर काबू पाने में कांग्रेस सरकार को विफल बताया है. इसके साथ ही महादेव सट्टा एप को लेकर भी कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल पर पीएम ने जमकर निशाना साधा है.
"कांग्रेस सरकार नक्सलवाद को रोकने में विफल": मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बिश्रामपुर सुरजापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जब भी कांग्रेस सत्ता में आती है, देश में आतंकवादियों और नक्सलियों का साहस बढ़ जाता है. कांग्रेस सरकार राज्य में नक्सलवाद को रोकने में विफल रही है. कांग्रेस सरकार नक्सली हिंसा पर काबू पाने में विफल रही है. हाल के दिनों में कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हमसे दूर कर दिया गया है. कुछ दिन पहले हमारे एक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.''
महादेव सट्टा एप को लेकर सीएम बघेल को घेरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप को लेकर कथित भ्रष्टाचार को लेकर भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को क्या क्या सपने दिखाए थे और दिया क्या? उन्होंने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया. महादेव सट्टेबाजी की चर्चा आज देश विदेश में हो रही है. कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेवाजी करवाई है. आपके बच्चों को बर्बाद करने वाला काम करने वालों को आृमाफ करेंगे क्या आप. किसके इशारे पर हुआ, इनको सजा मिलनी चाहिए कि नहीं. पहले सजा आप लोग देंगे, कमल के निशान पर बटन दबा के कड़ी सजा देंगे. यहां सट्टेबाजों का अड्डा कैसे बना हुआ था.
"ये कका आपका. लोग कहते हैं तीस टके कक्का, खुलेआम सट्टा चला रहे हैं. आज यहां के मुख्यमंत्री के करीबी जेल में बंद हैं. छापों में नोटों के बड़े बड़े ढेर मिल रहे हैं. सबूत के साथ. करोड़ों रूपये पकड़े जा रहे हैं. जो घोटाले का सबसे बड़ा आरोपी है, वह टीवी पर आकर कह रहा है कि उन्होंने मुख्यमंत्री को 500 करोड़ से ज्यादा रूपये की रिश्वत दी है. अब आपको सबूत की जरूरत है क्या. देने वाला कह रहा है, रूपये मिल रहे हैं, फिर भी ये आपसे वोट मांग रहे हैं. इनको साफ करना पड़ेगा. ऐसे आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री को एक दिन भी सीएम की कुर्सी पर नहीं रहना चाहिए. आपको मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा महादेव सट्टेबाजी केस में दूध का दूध और पानी का पानी करके रहेगी." - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
सीएम भूपेश पर भ्रष्टाचार के आरोप: पीएम मोदी ने आगे कहा, "आप देख रहे हैं, आज यहां के मुख्यमंत्री, उन पर लगे आरोपों के बाद कांग्रेस के बड़े दिग्गजों ने उनसे किनारा कर लिया है, उन पर लगा आरोप इतने गंभीर हैं. यो आरोप इतने गंभीर हैं, सबूत इतने सटीक हैं कि कांग्रेस से अपने मुख्यमंत्री का बचाव करना भी मुश्किल हो गया है. कांग्रेस का एक नेता इनके बचाव में नहीं बोल रहा है, क्योंकि उन्हें मालूम है कि इन्होंने अपने और अपने बच्चों के भलाई के लिए पूरी कांग्रेस पार्टी को डुबो दिया है."