दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

COVID-19 Review : पीएम ने जिला स्तर पर पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने का किया आह्वान - Review of current situation in high level meeting

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच (Amidst the ever increasing corona cases in the country) पीएम मोदी ने सूरत-ए-हाल जानने के लिए बैठक की. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस बैठक (This meeting through video conference) में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित कोविड टास्क फोर्स के अधिकारी मौजूद रहे.

PM Modi chairs meeting
प्रधानमंत्री की बैठक

By

Published : Jan 9, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 9:49 PM IST

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार शाम एक उच्च स्तरीय बैठक में वर्तमान स्थिति की समीक्षा (Review of current situation in high level meeting) की. यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी. कोरोना महामारी पर पीएम की समीक्षा बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, गृह सचिव, कैबिनेट सचिव शामिल रहे.

कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के चलते तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के मद्देनजर देश में मौजूदा स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जिलों में पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने और किशोरों के टीकाकरण अभियान को मिशन मोड के आधार पर बढ़ावा देने का आह्वान किया.

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कोराना वायरस के बदलते स्वरूप का उल्लेख करते हुए जांच और टीकों के अलावा जीनोम सिक्वेंसिंग सहित अन्य संबंधित मामलों के शोध की आवश्यकता पर बल दिया. कोविड पर नियंत्रण के लिए मास्क के इस्तेमाल और उचित दूरी के पालन की जरूरत को रेखांकित करते हुए उन्होंने हल्के व बगैर लक्षण वाले संक्रमण के मामलों में घरों में पृथकवास की जरूरत पर बल दिया.

प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से हुई इस बैठक में कोविड मामलों के प्रबंधन के साथ, गैर कोविड स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखने का भी आह्वान किया और कहा कि राज्यवार परिदृश्यों और उनके द्वारा किए जा रहे सर्वोत्तम प्रयासों तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई जानी चाहिए.

पीएमओ के मुताबिक उन्होंने कहा कि कोविड-उपयुक्त व्यवहार केंद्रित जन आंदोलन की निरंतरता महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में महत्वपूर्ण है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश में इससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों (According to updated data) के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection in last 24 hours) के 1,59,632 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिनों में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले (Highest daily cases reported in 224 days) हैं.

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या (Number of patients under treatment in the country) बढ़कर 5,90,611 हो गई है, जो करीब 197 दिन में सर्वाधिक है. देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है. ओमीक्रोन के 3,623 मामलों में से 1,409 लोग या तो देश से बाहर चले गए हैं या स्वस्थ हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- 'अभी और फैलेगा कोरोना संक्रमण', कब थमेगा, जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सर्वाधिक 1,009 मामले सामने आए. इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 मामले सामने आए. देश में इससे पहले पिछले साल 29 मई को संक्रमण के 1,65,553 मामले सामने आए थे.

Last Updated : Jan 9, 2022, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details