अहमदाबाद/कोलकाता :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय गंगा परिषद की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करने के अलावा हावड़ा को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का भी उद्घाटन किया. उसके साथ ही विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी. कुछ का लोकार्पण किया. पूर्व के कार्यक्रम के तहत दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री को नौसेना के बेस 'आईएनएस नेताजी सुभाष' पहुंचना था लेकिन आज सुबह पीएम की माता जी हीरा बेन के निधन के कारण कार्यक्रम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से हिस्सा लिया.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख का बड़ा महत्व है. 30 दिसंबर 1943 में नेताजी सुभाष में अंडमान में तिरंगा फैराकर भारत की आजादी की बिगुल फूंका था. इस घटना के 75 वर्ष होने पर साल 2018 में मैं अंडमान गया था और नेताजी के नाम पर एक द्वीप का नामकरण भी किया था. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत के तेज़ विकास के लिए भारतीय रेलवे का तेज़ विकास और सुधार जरूरी है। इसलिए केंद्र सरकार भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के लिए निवेश कर रही है। आज वन्दे भारत, तेजस, हमसफर जैसी आधुनिक ट्रेन देश में बन रही हैं, रेलवे को भी एयरपोर्ट की तरह विकसित किया जा रहा है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को श्रद्धाजंलि दी. ममता बनर्जी ने वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आदरणीय पीएम, आज का दिन दुखद है और आपके लिए बहुत बड़ी क्षति है. मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं, भगवान आपको शक्ति दे. मैं आपका आभार व्यक्त करती हूं कि आप पश्चिम बंगाल आने वाले थे, लेकिन अपनी मां के निधन के कारण आप नहीं आ सके, लेकिन वर्चुअली जुड़ गए. मैं यही कहूंगी कि आप थोड़ा आराम कीजिए. आज मुझे भी मेरी मां की याद आ रही है. समझ में आ रहा कि किस शब्दों में बयां करूं. आपकी मां का निधन बहुत बड़ी क्षति है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दें. मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें, क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं. बता दें, पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता मेट्रो की पर्पल लाइन के जोका-तारातला खंड का उद्घाटन किया. इस मौके पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद हैं.
इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के उस कार्यक्रम में पहुंचने के बाद हावड़ा रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर 'जय श्री राम' के नारे लगाए गए, जिसके बाद ममता बनर्जी मंच से उतर कर दर्शक दीर्धा में बैठ गई.
उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय जल और स्वच्छता संस्थान (डीएसपीएम-निवास) का उद्घाटन किया. इसके अलावा वह राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत पश्चिम बंगाल के लिए कई सीवरेज बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
पढ़ें: पंचतत्व में विलीन हुईं हीरा बा, पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि