नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि किसी न किसी बहाने से देश में लोगों के बीच दरार पैदा करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इस तरह के प्रयास सफल नहीं होंगे. दिल्ली छावनी के करियप्पा मैदान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की एक रैली (Modi in NCC rally) को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि एकता का मंत्र भारत के श्रेष्ठता हासिल करने का एकमात्र तरीका है. मोदी ने कहा, 'भांति, भांति की बातें निकालकर, मां भारती की संतानों के बीच में, दूध में दरार पैदा करने की कोशिश हो रही है.'
उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों के बावजूद भारत के लोगों के बीच कभी दरार पैदा नहीं होगी. प्रधानमंत्री ने कहा, 'मां के दूध में कभी दरार नहीं हो सकती.' उन्होंने कहा कि एकता का मंत्र ही परम प्रतिकार है और भारत के श्रेष्ठता हासिल करने का यही एकमात्र तरीका है.
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे अहसास है कि अधिकतर युवा हमारी सेनाओं से, हमारे सुरक्षाबलों से, एजेंसियों से जुड़ने की आकांक्षा रखते हैं. ये निश्चित रूप से हमारी बेटियों के लिए बहुत बड़े अवसर का समय है.