दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने भाई प्रह्लाद मोदी को फोन कर स्वास्थ्य की ली जानकारी - पीएम मोदी ने भाई प्रह्लाद मोदी को फोन किया

कार एक्सीडेंट में घायल हुए भाई प्रह्लाद दामोदर दास मोदी को पीएम मोदी ने फोन किया और उनके तथा परिवार के बारे में जानकारी ली. यवहीं अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के सदस्य देर शाम स्पेशल प्लेन से अहमदाबाद पहुंच गए.

Prahlad Modi gave information to the media
प्रह्लाद मोदी ने मीडिया को दी जानकारी

By

Published : Dec 28, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 9:45 PM IST

जानकारी देते प्रह्लाद मोदी

मैसूर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यस्त रहते हुए भी अपने भाई प्रह्लाद दामोदर दास मोदी को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बता दें कि मंगलवार को एक कार दुर्घटना में प्रह्लाद मोदी और उनके परिवार के लोग घायल हो गए थे. इस संबंध में जेएसएस अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए प्रह्लाद दामोदर दास मोदी ने घटना होने और स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. वहीं देर शाम अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद प्रह्लाद दामोदर मोदी और उनके परिवार के सदस्य विशेष विमान से अहमदाबाद पहुंच गए.

उन्होंने बताया कि वह तथा उनका परिवर मंगलवार को बेंगलुरु से दो कार से बांदीपुर के लिए रवाना हुए. कार में पुत्र मेहुल प्रह्लाद मोदी (40) व बहू जिंदल मोदी (35), पोता मयनाथ मेहुल मोदी (6), चालक सत्यनारायण (46) समेत पांच लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि कार का एक्सीडेंट हो जाने पर लोग हमें तुरंत कमांडो की तरह अस्पताल ले गए, यहां अच्छा इलाज किया गया.

प्रह्लाद मोदी ने कहा कि हादसे में ड्राइवर की कोई गलती नहीं है. उन्होंने कहा कि यह कार मेरे मित्र राजशेखर की है, जब मैं यहां आता था तो उनकी ही कार इस्तेमाल करता था. उन्होंवे बताया कि कार सड़क के डिवाइडर से टकराई तो कार में लगा एयरबैग खुल गया और हम सभी सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद जिस तरह सबने हमें जवाब दिया, उसे देखकर हमें लगा कि कर्नाटक में भी हमारा परिवार है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी व्यस्त हैं, लेकिन उन्होंने फोन कर हमारे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. हमने उन्हें बताया कि हम ठीक हैं. प्रह्लाद दामोदर दास मोदी ने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वे गुजरात लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी के भाई की कार मैसूर में दुर्घटनाग्रस्त, बेटा-बहू और पोता भी थे साथ

Last Updated : Dec 28, 2022, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details