नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन (pm modi birthday) पर जहां देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए, वहीं दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में भी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रक्तदान शिविर और प्रधानमंत्री की जिंदगी से जुड़ी एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी पूरे देश में 'सेवा सप्ताह' के तौर पर मना रही है, जिसमें रक्तदान शिविर, राशन वितरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और सफाई अभियान के साथ-साथ बुद्धिजीवियों के सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है.
भाजपा मुख्यालय में पीएम मोदी की जिंदगी पर प्रदर्शनी का उद्घाटन 'सेवा सप्ताह' आज से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान लोगों की सेवा से जुड़े तमाम सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई है जो सामान्यतौर पर आम जगहों पर उपलब्ध नहीं हैं. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना ने इस प्रदर्शनी का जायजा लिया.
भाजपा मुख्यालय से जानकारी देतीं वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के देश-विदेश के कार्यक्रम और चुनाव प्रचार की तस्वीरों के अलावा पीएम मोदी के हिमालय प्रवास की भी वो दुर्लभ तस्वीरें हैं, जब नरेंद्र मोदी अपनी युवावस्था में सामाजिक दुनिया से दूर होकर हिमालय में प्रवास करने चले गए थे. साथ ही सेना के जवानों और किसानों के साथ साथ अयोध्या और काशी के मंदिरों में पूजा अर्चना करती हुई तस्वीरों को भी संकलित किया गया है.
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन पर नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को भी मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा. आज शाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार की तरफ से लाई जा रही लॉजिस्टिक पॉलिसी का भी उद्घाटन करेंगे, जिसे सरकार की गेम चेंजर स्कीम भी मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें-PM Modi 72nd Birthday: जन्मदिन पर बोले पीएम मोदी, इस बार आदिवासी माताओं से लिया आशीर्वाद