दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी, महंगाई की दोहरी मार झेल रही जनता: कांग्रेस - Congress frontal organisations

इस मौके पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लगभग 200 मीटर लंबा बैनर लेकर रायसीना रोड से रैली निकाली. वहीं, महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने कनॉट प्लेस में प्रदर्शन किया.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Sep 17, 2021, 9:33 PM IST

नई दिल्ली/गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज इंडियन यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress-IYC) और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस (All India Mahila Congress) की ओर से क्रमशः राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (National Unemployment Day) तथा राष्ट्रीय मुद्रास्फीति दिवस (National Inflation Day) के रूप में मनाया गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश की जनता बेरोजगारी और महंगाई की दोहरी मार झेल रही है.

इस मौके पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगभग 200 मीटर लंबा बैनर लेकर रायसीना रोड से रैली निकाली. वहीं, महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनॉट प्लेस में प्रदर्शन किया.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान युवा कांग्रेस मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों के लिए पहचानी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि वह हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. इस वादे के मुताबिक, पिछले सात सालों में 14 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि उनकी गलत नीतियों के कारण अब 20 करोड़ लोग बेरोजगार बैठे हैं.

दूसरी तरफ, महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन मना रहे हैं, जबकि पूरा देश मुद्रास्फीति का सामना कर रहा है. उन्हें इस समस्या का समाधान करना होगा.

असम कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को आज असम में कांग्रेस ने भी 'बेरोजगारी दिवस' के रूप में मनाया. असम कांग्रेस और युवा कांग्रेस के सदस्यों ने स्थानीय राजीव भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details