नई दिल्ली/गुवाहाटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज इंडियन यूथ कांग्रेस (Indian Youth Congress-IYC) और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस (All India Mahila Congress) की ओर से क्रमशः राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (National Unemployment Day) तथा राष्ट्रीय मुद्रास्फीति दिवस (National Inflation Day) के रूप में मनाया गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश की जनता बेरोजगारी और महंगाई की दोहरी मार झेल रही है.
इस मौके पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगभग 200 मीटर लंबा बैनर लेकर रायसीना रोड से रैली निकाली. वहीं, महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनॉट प्लेस में प्रदर्शन किया.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान युवा कांग्रेस मीडिया प्रभारी राहुल राव ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों के लिए पहचानी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि वह हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. इस वादे के मुताबिक, पिछले सात सालों में 14 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बल्कि उनकी गलत नीतियों के कारण अब 20 करोड़ लोग बेरोजगार बैठे हैं.