हनुमानगढ़.राजस्थान के चुनावी रण में दिग्गज नेताओं की एंट्री के बाद राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चला है. इस बीच भाजपा की जमीनी रणनीति को धार देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद प्रचार की कमान संभाली है. इसी कड़ी में पीएम मोदी सोमवार को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में पहुंचे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार, बदहाल कानून-व्यवस्था, पेपर लीक समेत कई मुद्दों पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को घेरा. साथ ही कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर पेट्रोल-डीजल की रेट की समीक्षा की जाएगी.
राजस्थान में चल रहा लूट तंत्र :पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- ''एक तरफ आपका सेवक जनसेवा में लगा है, दूसरी तरफ यहां कांग्रेस का लूट तंत्र चल रहा है.'' पीएम ने आरोप लगाते हुए आगे कहा- ''राजस्थान के किसान, व्यापारियों ने ईमानदारी से टैक्स दिया, लेकिन इसके बदले उनको टूटी फूटी सड़कें, बिजली का अभाव, बेरोजगारी और महंगाई मिली है.'' उन्होंने कहा- ''यहां के पैसे को खनन माफिया, पेपर लीक माफिया, ट्रांसफर पोस्टिंग माफिया ने लूट लिया है और इसकी जद में राज्य की गरीब जनता रही.'' उन्होंने कहा- ''वो दिन दूर नहीं है, जब गरीबों को लूटने वाले सलाखों के पीछे होंगे.''
इसे भी पढ़ें -PM मोदी का राजस्थान के CM पर तंज, कहा- जादूगर 'साहब', इस बार जादू आपकी काली कमाई को नहीं दबा सकता
लाल डायरी का किया जिक्र : पीएम ने जनसभा में भ्रष्टाचार को लेकर गहलोत सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा- ''लाल डायरी में काले कारनामे छिपे हुए हैं. वहीं लॉकर से नोटों के ढेर और सोने की ईंटें निकल रही हैं.'' पीएम ने कहा- ''पिछले 9 साल में देश में टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी है. करदाताओं को भरोसा है कि भाजपा सरकार उसका पाई-पाई उपयोग करेगी, लेकिन राजस्थान में इसके ठीक उलट काम हो रहा है.''