नई दिल्ली:भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दुनिया के सबसे पसंदीदा नेता बन गए हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस (Australian Prime Minister Anthony Albanese) जैसे नेताओं को पछाड़ते यह स्थान पाया है. मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस (Morning Consult Political Intelligence ) द्वारा जारी वैश्विक अनुमोदन रेटिंग के मुताबिक पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को देशभर के 75 फीसदी लोगों ने पसंद किया है.
व्यस्क नागरिक करते हैं वोट
मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस (Morning Consult Political Intelligence) की यह रिपोर्ट 'नवीनतम अनुमोदन रेटिंग' 17 से 23 अगस्त, 2022 तक इकट्ठे किए गए डेटा पर आधारित है. इस रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर को स्थान मिला है, जिन्हें 63 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस हैं, जिन्हें 58 फीसदी लोगों ने वोट किया है. बता दें कि यह GLOBAL LEADER APPROVAL RATINGS प्रत्येक देश में 7 दिनों तक चलती है. इसमें व्यस्क नागरिकों से वोट कराए जाते हैं, जिसमें सैंपल अलग-अलग होते हैं.
दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता की लिस्ट
नरेंद्र मोदी (भारत) -75 फीसदी
आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडोर (मैक्सिको) - 63 फीसदी
एंथोनी अल्बेनेस (ऑस्ट्रेलिया) - 58 फीसदी