Pm Modi Bastar Visit : राष्ट्र के नाम पीएम मोदी समर्पित करेंगे नगरनार स्टील प्लांट, जानिए कितनी बदलेगी बस्तर की तस्वीर ?
Pm Modi Bastar Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार को बस्तर दौरा है. बस्तर के लालबाग मैदान से वो विकास की बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस दौरे में पीएम मोदी एनएमडीसी के नगरनार स्टील प्लांट को राष्ट्र के नाम समर्पित भी करेंगे. आपको बता दें कि नगरनार के स्टील प्लांट से आने वाले दिनों में बस्तर की तस्वीर तेजी से बदलेगी. यहां पीएम की सभा के लिए अलग मंच बनाया गया है. जबकि विकास कार्यों की सौगात के लिए अलग मंच तैयार किया गया है.
रायपुर/बस्तर : छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का इस साल चौथा दौरा होगा. 3 अक्टूबर को पीएम मोदी जगदलपुर के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी अपने इस दौरे में 26 हजार करोड़ रुपए से अधिक विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.जिसमें नगरनार एमएमडीसी स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट भी शामिल है.
नगरनार स्टील प्लांट से बदलेगी बस्तर की तस्वीर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर जिले के नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड के स्टील प्लांट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 23800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित, स्टील प्लांट एक ग्रीनफील्ड परियोजना है. जो उच्च गुणवत्ता वाले स्टील का उत्पादन करेगी. नगरनार में एनएमडीसी स्टील लिमिटेड का स्टील प्लांट आने वाले दिनों में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर देगा.जिसके बाद बस्तर दुनिया के नक्शे में उद्योग के तौर पर भी पहचाना जाएगा.
कब बनना शुरु हुआ था प्लांट ? :आपको बता दें कि नगरनार स्टील प्लांट का निर्माण 2003 में शुरु किया गया था. लेकिन इस प्लांट को बनते-बनते 20 साल लग गए. 20 साल बाद 2023 में प्लांट में उत्पादन शुरु हुआ.
नगरनार NMDC प्लांट क्यों है खास: आपको बता दें कि बस्तर के दंतेवाड़ा से एनएमडीसी पिछले 6 दशको से खनन कर रहा है.बैलाडीला की पहाड़ियों में प्रचूर मात्रा में लौह अयस्क हैं.लेकिन इस अयस्क का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ के लिए नहीं हो पाता था.क्योंकि अयस्क भारत समेत दूसरे देशों को बेचे जाते थे. लेकिन अब बस्तर जिले के नगरनार में एनएमडीसी स्टील प्लांट में उत्पादन शुरु हो चुका है.ऐसे में प्रदेश के खनिज का इस्तेमाल प्रदेश में ही होगा.जिससे बस्तर के विकास में पंख लगेंगे.
पीएम मोदी देंगे छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगातें : पीएम मोदी अपने बस्तर दौरे में अंतगाढ़ और तारोकी के बीच नई रेललाइन और जगदलपुर दंतेवाड़ा के बीच रेललाइन के दोहरीकरण की परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.इसी के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बोरीडांड-सूरजपुर रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना और जगदलपुर स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी तारोकी-रायपुर डेमू ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
आदिवासी इलाकों में बेहतर होगी रेल कनेक्टिविटी :आपको बता दें कि इन रेल परियोजनाओं से राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा. बेहतर रेल बुनियादी ढांचे और नई ट्रेन सेवा से स्थानीय लोगों को लाभ होगा और क्षेत्र के आर्थिक विकास में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-43 के 'कुनकुरी से छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा खंड' तक एक सड़क उन्नयन परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. सड़क से सड़क संपर्क में सुधार होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा.