दिल्ली

delhi

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी पर बरसाया फूल, कहा-यह अयोध्या का सौभाग्य है

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 8:39 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के अयोध्या रोड सो के दौरान बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) ने फूलों की पंखुड़ियां लेकर गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

इकबाल अंसारी ने की पीएम मोदी बरसाया फूल

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन कर करोड़ों की सौगत दिए. पीएम का रामनगरी अयोध्या के लोगों ने माला-फूल से जोरदार स्वागत किया. वहीं, अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के स्थान पर बाबरी मस्जिद का दावा करने वाले मस्जिद के मुख्य पैरोकर रहे हाशिम अंसारी के बेटे ने भी पीएम मोदी का स्वागत करने से खुद को रोक नहीं पाए. पीएम मोदी का काफिला जैसे ही पांजी टोला स्थित उनके आवास के सामने से गुजरा तो उन्होंने भी आम नागरिकों की तरह अपने हाथों में गुलाब की पंखुड़ियां लेकर पीएम मोदी का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.

मीडिया से बात करते हुए बाबरी मस्जिद मामले के पैरोकार इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में आने वाला हर कोई व्यक्ति उनका मेहमान है. वह अयोध्या वासी हैं, वह अयोध्या आने वाले सभी का आदर सत्कार करना जानते हैं. अयोध्या का सौभाग्य कि यहां देश के पीएम नरेंद्र मोदी यहां आए. इसलिए उन्होंने अपने देश के पीएम पर फूलों की वर्षा कर उनका सम्मान किया है. पीएम मोदी ने अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सड़कें और पुल समेत करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का सौगात दिए. उन्होंने पीएम को अयोध्या के लिए दी गई इन योजनाओं के बदले में बधाई दी है.

इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में अब देश विदेश से भी लोग आ रहे हैं. अयोध्या की ख़ूबसूरती आज दिखाई दे रही है. पीएम मोदी उनके घर के सामने से गुजरे. उन्होंने कहा कि वह सभी अयोध्या वासियों से अपील करते हैं कि हर व्यक्ति का आदर सत्कार करें. बता दें कि इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने भी पीएम मोदी पर फूलों की वर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया.

यह भी पढे़ं- पीएम मोदी बोले- 22 जनवरी ऐतिहासिक पल का दुनिया कर रही इंतजार; घर पर ही मनाएं दीपावली, अयोध्या न आएं

यह भी पढे़ं- EXCLUSIVE; दलित धनीराम मांझी से 15 मिनट पीएम मोदी ने की बात, बच्चों को दुलारा, दिए ऑटोग्राफ

Last Updated : Dec 30, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details