दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी 30 दिसंबर को आएंगे अयोध्या, एयरपोर्ट से शुरू कराएंगे फ्लाइट, वंदे भारत ट्रेन भी चलाएंगे - अयोध्या एयरपोर्ट

PM Modi Ayodhya Schedule : प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. एयरपोर्ट पर ही एक बड़ी जनसभा की भी तैयारी है, जिसमें लगभग दो लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने के लिए स्थानीय नेता जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 20, 2023, 12:35 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 6:30 AM IST

पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में बताते अयोध्या मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल.

अयोध्या: रामनगरी में बनकर तैयार हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 30 दिसंबर को देश की जनता को समर्पित हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 दिसंबर को अयोध्या आगमन कार्यक्रम निश्चित हो गया है. हालांकि, अभी प्रधानमंत्री के आने और जाने का समय निर्धारित नहीं है. लेकिन, यह तय है कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या से दिल्ली के लिए जाने वाली फ्लाइट को रवाना करेंगे. यह फ्लाइट 11:20 बजे दिल्ली से अयोध्या पहुंचेगी. इसके बाद अयोध्या से वापस इसे दिल्ली रवाना किया जाएगा.

एयरपोर्ट पर ही पीएम की बड़ी जनसभा की तैयारीः अयोध्या आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं. जिसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है. जनसभा के माध्यम से जहां पीएम मोदी अयोध्या में मंदिर निर्माण समेत विभिन्न विकास योजनाओं को जनता के सामने लाएंगे. वहीं प्रधानमंत्री अयोध्या को कई और सौगातें भी दे सकते हैं. प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. एयरपोर्ट पर ही एक बड़ी जनसभा की तैयारी है, जिसमें लगभग दो लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने के लिए स्थानीय पार्टी नेता जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं.

अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे पीएम मोदीःअयोध्या में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट को जहां बनाकर पूरी तरह से तैयार कर दिया गया है. अब साज सज्जा का काम चल रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने को लेकर रेल मंत्रालय भी तैयारी में जुटा है. संभावना जताई जा रही है कि 30 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे.

अयोध्या से दिल्ली की फ्लाइट को रवाना करेंगे पीएम मोदीः कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि 30 दिसंबर को संभावना है कि प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.उसी के दृष्टिगत तैयारी हो रही है इसके साथ ही नवनिर्मित अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे.अयोध्या रेलवे स्टेशन से ही वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे. कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि 30 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से अयोध्या एयरपोर्ट पर इंडिगो की इनाग्रल फ्लाइट पहुंचेगी.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में तमिल संगमम के दल का शानदार स्वागत, तमिल छात्र बोले-एक भारत, श्रेष्ठ भारत

Last Updated : Dec 21, 2023, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details