दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विपक्षी एकता पर बरसे PM मोदी, बैठक को बताया भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन

पीएम मोदी ने बेंगलुरू में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक भारत में विकास का दायरा कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण देश के दूर दराज वाले इलाकों तक पहुंचा ही नहीं.

pm modi
pm modi

By

Published : Jul 18, 2023, 12:12 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरू में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक भारत में विकास का दायरा कुछ दलों की स्वार्थ भरी राजनीति के कारण देश के दूर दराज वाले इलाकों तक पहुंचा ही नहीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक को भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन करार दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग असीमित भ्रष्टाचार करते हैं. ये लोग आजकल बेंगलुरु में जुटे हैं. हम भारतीयों के सामर्थ्य में कभी कोई कमी नहीं रही है, लेकिन सामान्य भारतीय के इस सामर्थ्य के साथ भ्रष्टाचारी और परिवारवादी पार्टियों ने अन्याय किया. पीएम ने कहा कि आजादी के 75 सालों में हमारा देश कहीं से कहीं पहुंच सकता था.

पीएम मोदी ने कहा कि इन्हें देखकर मुझे एक कविता याद आती है, 'गायित कुछ है, हाल कुछ है, लेबल कुछ है माल कुछ है. 24 के लिए 26 होने वाले दलों पर ये फिट बैठता है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के लोग अपनी दुकान खोलकर हमें रोकना चाहते हैं. इनकी दुकान पर 2 चीजों की गारंटी है. एक तो ये अपनी दुकान पर जातिवाद का जहर बेचते हैं और दूसरा की भ्रष्टाचार करते हैं.

पीएम ने कहा कि 2024 के लिए देश के लोगों ने हमारी सरकार वापस लाने का मन बना लिया है. ऐसे में भारत की बदहाली के जिम्मेदार कुछ लोग अपनी दुकान खोलकर बैठ गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में हमने न केवल पुरानी सरकारों की गलतियों को सुधारा है, बल्कि लोगों को नई सुविधाएं और रास्ते भी दिए हैं. भारत में विकास का एक नया मॉडल विकसित हुआ है. यह 'सबका साथ, सबका विकास' का मॉडल है.

ये भी पढ़ें-PM मोदी की पोर्ट ब्लेयर को सौगात, वीर सावरकर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा:पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक मौजूदा टर्मिनल की क्षमता हर रोज 4,000 पर्यटकों को सेवा देने की थी, नया टर्मिनल बनने के बाद इस हवाईअड्डे की क्षमता रोज करीब-करीब 11,000 पर्यटकों को सेवा देने की हो गई है. हवाईअड्डे पर अब एक साथ 10 विमान खड़े हो पाएंगे. यानी यहां के लिए नए विमानों का भी रास्ता खुल गया है. पीएम मोदी ने कहा कि पोर्ट ब्लेयर में वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की नई एकीकृत टर्मिनल बिल्डिंग से यात्रा में आसानी और व्यापार करने में आसानी के साथ-साथ कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे से पहले की सरकार के 9 साल में अंडमान निकोबार को करीब 23,000 करोड़ रुपये का बजट अलॉट किया गया था। जबकि हमारी सरकार के दौरान अंडमान निकोबार के विकास के लिए 9 वर्षों में करीब 48 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया गया है.
(अतिरिक्त इनपुट एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details