मंडी (हिमाचल प्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जनहित में काम करती है. उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों के रवैये पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण के मामले में इन राज्यों के रिकॉर्ड देखे जाने चाहिए. कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विलंब की विचारधारा रखने वाले लोगों ने पहाड़ों में रहने वाले लोगों की परवाह नहीं की. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हिमाचल के लोगों को दशकों तक इंतजार कराया.
पीएम मोदी ने कांग्रेस की कार्यशैली का परोक्ष जिक्र कर कहा कि इनकी प्राथमिकता केवल एक परिवार का कल्याण करना है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में वो सरकार चला रहे हैं, उसमें गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता नहीं दी जा रही.
उन्होंने कहा, वे देश के पंडितों से आग्रह करते हैं कि कांग्रेस शासित राज्यों के टीकाकरण रिकॉर्ड को देखें. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि उन्हें अपने राज्य के लोगों की चिंता नहीं है. पीएम ने कहा, लोगों को बुनियादी सुविधा देने का काम हो, विलंब की विचारधारा वाले लोगों ने हिमाचल के लोगों को दशकों तक इंतजार करवाया.
बकौल पीएम मोदी, हर देश में अलग-अलग विचारधाराएं होती हैं, लेकिन आज हमारे देश के लोग स्पष्ट तौर पर दो विचारधाराओं को देख रहे हैं. एक विचारधारा विलंब की है और दूसरी विकास की.