दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- गरीब जनता नहीं, एक परिवार के कल्याण पर फोकस - Modi in Mandi Rally

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल में एक जनसभा को संबोधित किया. मंडी की जनसभा में पीएम (Modi in Mandi Rally) ने कांग्रेस का नाम लिए बिना हमला बोला (pm modi attacks congress). उन्होंने कहा कि भाजपा के विकास के प्रयासों के बीच आप एक दूसरा मॉडल भी देख रहे हैं, जो सिर्फ अपना स्वार्थ और वोट बैंक देखता है.

pm modi mandi rally address attacks congress
पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला

By

Published : Dec 27, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 2:38 PM IST

मंडी (हिमाचल प्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जनहित में काम करती है. उन्होंने कांग्रेस शासित राज्यों के रवैये पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण के मामले में इन राज्यों के रिकॉर्ड देखे जाने चाहिए. कांग्रेस पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विलंब की विचारधारा रखने वाले लोगों ने पहाड़ों में रहने वाले लोगों की परवाह नहीं की. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हिमाचल के लोगों को दशकों तक इंतजार कराया.

पीएम मोदी ने कांग्रेस की कार्यशैली का परोक्ष जिक्र कर कहा कि इनकी प्राथमिकता केवल एक परिवार का कल्याण करना है. उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में वो सरकार चला रहे हैं, उसमें गरीबों के कल्याण को प्राथमिकता नहीं दी जा रही.

उन्होंने कहा, वे देश के पंडितों से आग्रह करते हैं कि कांग्रेस शासित राज्यों के टीकाकरण रिकॉर्ड को देखें. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि उन्हें अपने राज्य के लोगों की चिंता नहीं है. पीएम ने कहा, लोगों को बुनियादी सुविधा देने का काम हो, विलंब की विचारधारा वाले लोगों ने हिमाचल के लोगों को दशकों तक इंतजार करवाया.

मंडी की जनसभा में पीएम ने कांग्रेस का नाम लिए बिना हमला बोला

बकौल पीएम मोदी, हर देश में अलग-अलग विचारधाराएं होती हैं, लेकिन आज हमारे देश के लोग स्पष्ट तौर पर दो विचारधाराओं को देख रहे हैं. एक विचारधारा विलंब की है और दूसरी विकास की.

उन्होंने कहा कि आज देश में सरकार चलाने के दो अलग अलग मॉडल काम कर रहे हैं. एक मॉडल है - सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. वहीं दूसरा मॉडल है - खुद का स्वार्थ, परिवार का स्वार्थ और विकास भी खुद के परिवार का.

कांग्रेस की विलंब वाली कार्यशैली पर हमला करते हुए पीएम ने कहा, इसी वजह से अटल टनल के काम में बरसों का विलंब हुआ, रेणुका जी परियोजना में भी 3 दशकों के विलंब हुआ. उन्होंने कहा कि पानी के लिए हिमाचल की बहनों-बेटियों को कितनी मेहनत करनी पड़ती थी, ये आपसे बेहतर कौन जान सकता है.

पीएम के हिमाचल दौरे से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज सरकार खुद पानी का कनेक्शन देने के लिए आपके दरवाजे पर दस्तक दे रही है. उन्होंने कहा कि आजादी के 7 दशक में हिमाचल में 7 लाख परिवारों को पाइप से पानी मिला था. पीएम ने कहा कि सिर्फ 2 साल के भीतर ही और वो भी कोरोना काल के बावजूद 7 लाख से अधिक नए परिवारों को पाइप से पानी मिल चुका है.

Last Updated : Dec 27, 2021, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details