PM Modi In Telangana: पीएम मोदी का बीआरएस चीफ पर हमला, कहा- एनडीए में आना चाहते थे केसीआर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के निज़ामाबाद में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'तेलंगाना की मेरी बहनें एक बड़ी क्रांति का हिस्सा बनीं, इतिहास रचा. कुछ दिन पहले संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया गया था.'
निजामाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के निज़ामाबाद में एक रैली को संबोधित किया. रैली में उन्होंने राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी भारत राष्ट्रीय समिति पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पार्टी के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने यहां तक कहा कि केसीआर हैदराबाद नगर निगम चुनावों के बाद एनडीए में शामिल होना चाहते थे.
इस दौरान उन्होंने कहा, 'तेलंगाना की मेरी बहनें एक बड़ी क्रांति का हिस्सा बनीं, इतिहास रचा. कुछ दिन पहले संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया गया था. कांग्रेस और उसके INDI गठबंधन - इस 'घमंडिया' गठबंधन - ने पिछले 30 वर्षों से इस विधेयक को रोक रखा था. महिलाओं की सामूहिक शक्ति के कारण ही इस गठबंधन को इस विधेयक को पारित कराने में समर्थन देना पड़ा है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'आज मुझे तेलंगाना को 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात देने का अवसर मिला. इन परियोजनाओं में आधुनिक एनटीपीसी प्लांट भी शामिल है जो राज्य के औद्योगिक विकास को नई गति देगा. इस एनटीपीसी संयंत्र द्वारा उत्पादित बिजली का अधिकांश हिस्सा तेलंगाना द्वारा उपयोग किया जाएगा, जो जीवन को आसान बनाने में मदद करेगा.'
उन्होंने कहा, 'आपको निज़ाम का शासन तो याद ही होगा... देश को आजादी मिल गई थी, लेकिन हैदराबाद और इन सभी इलाकों को अभी भी आजादी नहीं मिली थी. निज़ाम ने रुकावटें पैदा की थीं. एक गुजराती सपूत - सरदार वल्लभभाई पटेल ने ताकत दिखाई और आपकी आजादी को मजबूत किया. आज दूसरा गुजराती बेटा आपके विकास, आपके कल्याण के लिए आया है.'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'जब हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटें जीतीं तो केसीआर को समर्थन की जरूरत पड़ी. इस चुनाव से पहले वह एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करते थे, लेकिन बाद में अचानक उन्होंने ऐसा करना बंद कर दिया. हैदराबाद नगर निगम चुनाव के बाद केसीआर मुझसे दिल्ली में मिलने आये और कहा कि वह एनडीए में शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने मुझसे भी उन्हें समर्थन देने के लिए कहा. मैंने उनसे (केसीआर से) कहा कि उनके कार्यों के कारण मोदी को उनके साथ नहीं जोड़ा जा सकता...'