नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में बीजेपी की क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तृणमूल और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, 'सत्तारूढ़ ममता-बनर्जी तृणमूल कांग्रेस ने खून से खेला.'
पीएम मोदी ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'पार्टी ने मतदाताओं को धमकाया और उनके जीवन को नरक बनाया. वे यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी किया जिससे कोई भी भाजपा उम्मीदवार नामांकन दाखिल न कर सके. वे न केवल भाजपा कार्यकर्ताओं को बल्कि मतदाताओं को भी धमकी दी. बूथ पर कब्जा करने के लिए ठेके दिए. यह राज्य में राजनीति करने का उनका तरीका है.'
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि टीएमसी ने गुंडों को सुपारी दी और उन्हें मतगणना के दिन बूथ पर कब्जा करने के लिए कहा. पार्टी ने गुंडों को ठेका दिया था और उन्हें मतगणना के दिन बूथों पर कब्जा करने के लिए कहा था. वोटों की गिनती के दौरान, टीएमसी ने भाजपा सदस्यों को कार्यालय से बाहर कर दिया और उन्हें देखने भी नहीं दिया. जब इन सबके बावजूद भाजपा जीत गई , उन्होंने हमारे सदस्यों के खिलाफ रैलियां निकालीं.'
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर भी साधा निशाना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में बीजेपी की क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, 'हमने संसद में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को हराया और पूरे देश में नकारात्मकता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया.