मसूरी :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA), मसूरी में 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में भाग लिया. उन्होंने ट्रेनी प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ये बैच बहुत स्पेशल है क्योंकि वर्तमान बैच वाले अधिकारी भारत की आजादी के 75वें वर्ष में अपना काम शुरू कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि, हममें से बहुत से लोग उस समय नहीं होंगे जब भारत अपनी आजादी के 100वें वर्ष में प्रवेश करेगा लेकिन अधिकारियों ये बैच, उस समय भी रहेगा. इसलिए आजादी के इस अमृतकाल में, अगले 25 साल में देश जितना विकास करेगा, उसमें बहुत बड़ी भूमिका वर्तमान अधिकारियों की भी होगी.
पीएम ने ट्रेनी आईएएस अधिकारियों को अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि, आप जितने वर्ष भी इस सेवा में रहेंगे, आपकी व्यक्तिगत और प्रोफेशनल सफलता का पैमाना यही फैक्टर रहना चाहिए. आपको एक चीज का हमेशा ध्यान रखना है और वो है 21वीं सदी के भारत का सबसे बड़ा लक्ष्य. ये लक्ष्य है- आत्मनिर्भर भारत का, आधुनिक भारत का.
फाइलों और फील्ड का फर्क समझाया
पीएम ने कहा कि, आपको फाइलों और फील्ड का फर्क समझते हुए ही काम करना होगा. फाइलों में आपको असली फील नहीं मिलेगी. फील के लिए आपको फील्ड से जुड़े रहना होगा. क्योंकि जो फाइलों में आंकड़े होते हैं, वो सिर्फ नंबर्स नहीं होते. हर एक आंकड़ा, हर एक नंबर, एक जीवन होता है. इसलिए आपको नंबर के लिए नहीं, हर एक जीवन के लिए काम करना है. इसके साथ ही जब हम Sense of Duty और Sense of Purpose के साथ काम करते हैं, तो हमें कोई काम बोझ नहीं लगता.
कोरोना से नई सीख
पीएम ने कहा कि, कोरोना ने जो परिस्थितियां पैदा की हैं, उसमें एक नया वर्ल्ड ऑर्डर उभर रहा है. इस नए वर्ल्ड ऑर्डर में भारत को अपनी भूमिका बढ़ानी है और तेज गति से अपना विकास भी करना है. आजादी के इस अमृतकाल में हमें Reform, Perform, Transform को अगले लेवल पर ले जाना है.