दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने जी-7 के सत्र में हरित विकास, स्वच्छ ऊर्जा के लिए भारत के प्रयासों को रेखांकित किया - PM Modi at G 7 Summit in Germany

जर्मनी के श्लॉस इलमाउ में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ मुलाकात की. सम्मेलन में खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद जैसे वैश्विक मुद्दों पर पीएम मोदी चर्चा करेंगे.

PM Modi arrives in Schloss Elmau Germany
पीएम मोदी जर्मनी के श्लॉस एल्मौ पहुंचे

By

Published : Jun 27, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 7:45 PM IST

एलमौ (जर्मनी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जी-7 के शिखर सम्मेलन के एक सत्र में सोमवार को हरित विकास, स्वच्छ ऊर्जा, सतत जीवनशैली और वैश्विक कल्याण के लिए भारत के प्रयासों को रेखांकित किया. जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए दो दिवसीय दौरे पर जर्मनी आए प्रधानमंत्री मोदी का स्कलॉस एलमौ में आगमन पर जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने अगवानी की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'लोगों को धरती के अनुकूल बनना होगा. बेहतर भविष्य के लिए कदम उठाने होंगे. जलवायु, ऊर्जा और स्वास्थ्य पर जी-7 के सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरित विकास, स्वच्छ ऊर्जा, सतत जीवनशैली और वैश्विक कल्याण के लिए भारत के प्रयासों को रेखांकित किया.' सम्मेलन की शुरुआत के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने समूह फोटो के लिए एकत्र अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian PM Justin Trudeau) से हाथ मिलाए.

मई में क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए जापान में मुलाकात के बाद मोदी और बाइडेन की यह पहली भेंट है. दोनों नेताओं की जुलाई में डिजिटल तरीके से आयोजित होने वाले आई2यू2 सम्मेलन में भी भेंट होगी. चार देशों के आर्थिक मंच आई2यू2 में भारत, इजराइल, संयुक्त अरब अमीरात और अमेरिका शामिल हैं.

पूर्व राजनयिक अनिल त्रिगुणायत ने जी-7 की महत्ता पर प्रकाश डाला

जी-7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं. सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे जर्मनी ने अर्जेंटीना, भारत, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को आमंत्रित किया है. मोदी जर्मन चांसलर शोल्ज के आमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए एलमौ आए हैं.

ये भी पढ़ें - PM Modi in Germany: G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में आज शामिल होंगे पीएम मोदी

Last Updated : Jun 27, 2022, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details