दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे दो रक्षा कार्यालय परिसरों का उद्घाटन - कस्तूरबा गांधी मार्ग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो रक्षा कार्यालय परिसरों का उद्घाटन करेंगे. नए रक्षा कार्यालय परिसरों में सेना, नौसेना और वायु सेना सहित रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के लगभग 7,000 अधिकारियों के लिए कार्य करने की जगह उपलब्ध होगी.

modi
modi

By

Published : Sep 15, 2021, 7:45 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 8:57 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू स्थित रक्षा कार्यालय परिसरों का उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को दी. पीएमओ ने कहा, 'प्रधानमंत्री रक्षा कार्यालय परिसर, अफ्रीका एवेन्यू का दौरा करेंगे और सेना, नौसेना, वायु सेना तथा सिविल अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करेंगे.'

उद्घाटन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, आवास और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत (सीडीएस)और सशस्त्र बलों के प्रमुख शामिल होंगे.

पीएमओ ने कहा कि यह भवन आधुनिक, सुरक्षित और परिचालन-योग्य कार्य स्थान प्रदान करेंगे. भवन संचालन के प्रबंधन के लिए एक एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गई है, जो दोनों भवनों की सुरक्षा और निगरानी की भी पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा.

नए रक्षा कार्यालय परिसर व्यापक सुरक्षा प्रबंधन के उपायों के साथ अत्याधुनिक और ऊर्जा कुशल हैं. इन इमारतों की मुख्य विशेषताओं में एक है – निर्माण में नई और टिकाऊ निर्माण तकनीक, एलजीएसएफ (लाइट गेज स्टील फ्रेम) का उपयोग.

यह भी पढ़ें-संसद टीवी लॉन्च : पीएम मोदी ने कहा- भारत के लिए लोकतंत्र एक विचार, केवल व्यवस्था नहीं

पीएमओ ने कहा कि इस तकनीक के कारण पारंपरिक आरसीसी निर्माण की तुलना में निर्माण समय 24-30 महीने कम हो गया. भवन संसाधन कुशल हरित प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हैं और पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 16, 2021, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details