दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प. बंगाल में चक्रवात : पीएम ने नुकसान का लिया जायजा, आधे घंटे लेट पहुंचीं ममता - WB visit of PM Modi

पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास से हुए नुकसान का जाएजा लेने प्रधानमंत्री मोदी बंगाल पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 मिनट की देरी से पहुंची.

पीएम मोदी ने हालात का लिया जायजा, 30 मिनट देर से पहुंचीं ममता
पीएम मोदी ने हालात का लिया जायजा, 30 मिनट देर से पहुंचीं ममता

By

Published : May 28, 2021, 3:47 PM IST

Updated : May 28, 2021, 7:21 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास से हुए नुकसान का जाएजा लेने प्रधानमंत्री मोदी बंगाल पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 मिनट की देरी से पहुंची. यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी है.

पीएम मोदी ने हालात का लिया जायजा, 30 मिनट देर से पहुंचीं ममता

एएनआई के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री की यास चक्रवाक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव 30 मिनट की देरी से पहुंचे और अन्य बैठकों का हवाला देते हुए चक्रवात प्रभाव से संबंधित कागजात सौंप कर चले गएं.

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में चक्रवाती तूफान 'यास' से हुए नुकसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को एक रिपोर्ट सौंपी और सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्विकास के लिए 20,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की.

बनर्जी ने दावा किया कि चक्रवाती तूफान से राज्य को 20,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें :कमलनाथ के बिगड़े बोल- मेरा भारत महान नहीं, बदनाम! शिवराज का जवाब- देशद्रोही हैं कमलनाथ

दीघा में आयोजित एक प्रशासनिक बैठक के बाद उन्होंने कहा, 'हमने दीघा और सुंदरबन के पुनर्विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये के पैकेज की मांग की है. यह भी हो सकता है कि हमें कुछ न मिले.'

एक अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच यह बैठक लगभग 15 मिनट चली.

इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी ने तत्काल राहत गतिविधियों के लिए 1,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है.

इसमें कहा गया है, 'ओडिशा को तुरंत 500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए और 500 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है, जिसे नुकसान के आधार पर जारी किया जाएगा.'

ये भी पढ़ें :बाबा रामदेव के समर्थन में मदर टेरेसा पर साध्वी प्राची का विवादित बयान

विज्ञप्ति में कहा गया है, 'केंद्र सरकार नुकसान का आकलन करने के वास्ते राज्यों का दौरा करने के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम तैनात करेगी, जिसके आधार पर आगे की सहायता दी जाएगी.'

इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने चक्रवात में मरे लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा भी की है.

देश के पूर्वी तटों पर बुधवार को चक्रवाती तूफान 'यास' ने काफी तबाही मचाई थी और इसमें चार लोगों की मौत हुई थी और पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था.

Last Updated : May 28, 2021, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details