दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे वॉशिंगटन, एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने किया स्वागत - Washington to attend Quad summit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के लिए वाशिंगटन पहुंचे. वाशिंगटन पहुंचने पर ब्रिगेडियर अनूप सिंघल, एयर कमोडोर अंजन भद्रा और नौसेना अताशे कोमोडोर निर्भया बापना सहित अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने उनका स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे वॉशिंगटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे वॉशिंगटन

By

Published : Sep 23, 2021, 5:11 AM IST

Updated : Sep 23, 2021, 8:57 AM IST

वाशिंगटन :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के लिए वाशिंगटन पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के आगमन पर वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उनके अलावा ब्रिगेडियर अनूप सिंघल, एयर कमोडोर अंजन भद्रा और नौसेना अताशे कोमोडोर निर्भया बापना सहित अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भी पीएम का स्वागत किया.

भारतीय नेता का स्वागत करने के लिए भारतीय समुदाय के सौ से अधिक लोग हवाई अड्डे पर एकत्र हुए. जैसे ही पीएम मोदी का विमान वाशिंगटन में उतरा, भारतीय प्रवासी के उत्साही सदस्य जयकार करने लगे. बारिश के बावजूद, प्रवासी भारतीय पीएम मोदी के आने का धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कार से बाहर निकले और उनसे हाथ मिलाया और उनका अभिवादन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे वॉशिंगटन

बता दें कि अपनी यात्रा के दौरान, वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेंगे और साथ ही व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

पीएम मोदी का स्वागत करते लोग

प्रधानमंत्री हाल ही में शामिल किए गए कस्टम-निर्मित बोइंग 777 विमान से अमेरिका गए.

बाइडेन 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में पीएम मोदी की मेजबानी करेंगे. बता दें कि 20 जनवरी को बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली व्यक्तिगत बैठक होने जा रही है.

पीएम मोदी अमेरिका में

गौरतलब है कि COVID-19 महामारी के प्रकोप के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली विदेश यात्रा है.

पढ़ें - प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका जाने के रास्ते से अपने विमान के भीतर की तस्वीर साझा की

क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेने के लिए अमेरिका रवाना होने से पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि उनकी यात्रा संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का एक अवसर होगा.

Last Updated : Sep 23, 2021, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details