वाशिंगटन :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के लिए वाशिंगटन पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी के आगमन पर वाशिंगटन डीसी के ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उनके अलावा ब्रिगेडियर अनूप सिंघल, एयर कमोडोर अंजन भद्रा और नौसेना अताशे कोमोडोर निर्भया बापना सहित अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने भी पीएम का स्वागत किया.
भारतीय नेता का स्वागत करने के लिए भारतीय समुदाय के सौ से अधिक लोग हवाई अड्डे पर एकत्र हुए. जैसे ही पीएम मोदी का विमान वाशिंगटन में उतरा, भारतीय प्रवासी के उत्साही सदस्य जयकार करने लगे. बारिश के बावजूद, प्रवासी भारतीय पीएम मोदी के आने का धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहे थे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कार से बाहर निकले और उनसे हाथ मिलाया और उनका अभिवादन किया.
बता दें कि अपनी यात्रा के दौरान, वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और क्वाड लीडर्स समिट में भाग लेंगे और साथ ही व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
प्रधानमंत्री हाल ही में शामिल किए गए कस्टम-निर्मित बोइंग 777 विमान से अमेरिका गए.