टोक्यो:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा से मुलाकात की. इस बीच जापानी पीएम फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक के उद्घाटन भाषण में पीएम मोदी ने कहा, इस दुःख की घड़ी में आज हम मिल रहे हैं. आज जापान आने के बाद, मैं अपने-आप को शोकातुर अनुभव कर रहा हूँ. क्योंकि पिछली बार जब मैं आया था तो आबे से बहुत लम्बी बातें हुई थी और कभी सोचा ही नहीं था कि जाने के बाद ऐसी खबर सुनने की नौबत आएगी.'
पीएम ने कहा, 'आबे और उनके साथ आपने विदेश मंत्री के रूप में भी भारत और जापान के संबंधों को नयी उंचाई पर ले गए और बहुत क्षेत्रों में उसका विस्तार भी किया. हमारी दोस्ती ने एक वैश्विक प्रभाव पैदा करने में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई. इस सब के लिए आज भारत की जनता आबे को बहुत याद करती है, जापान को बहुत याद करती है. लेकिन, मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान सम्बन्ध और अधिक गहरे होंगे, और अधिक ऊंचाइयों को पार करेंगे. और हम विश्व में समस्याओं के समाधान में एक उचित भूमिका निभाने के लिए समर्थ बनेंगे, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है.'
पीएम मोदी आज जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार (SHINZO ABES STATE FUNERAL) में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को टोक्यो पहुंचे. मोदी के अलावा विश्व के कई नेता आज यानी मंगलवार को जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे. आबे के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और सरकारों के प्रमुखों सहित 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है. पीएम मोदी ने विमान ने उतरते हुए अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'तोक्यो पहुंच गया हूं.' उन्होंने यही ट्वीट जापानी भाषा में भी किया.