नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष चुना गया है. इस बात की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके दी. ट्रस्ट के एक अधिकारी ने कहा कि पीएम मोदी को इस सर्वोच्च पद के लिए नामित किया गया था.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन के बाद से सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष का पद रिक्त था. पटेल ने कई वर्षों तक ट्रस्ट अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था.
वर्चुअल बैठक में मोदी बने सोमनाथ मंदिर के अध्यक्ष. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज आयोजित ट्रस्टियों की एक वर्चुअल बैठक के दौरान नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
ट्रस्टी के सचिव पी के लाहेरी ने कहा कि ट्रस्ट के अध्यक्ष के रूप में पीएम की नियुक्ति का फैसला सभी ट्रस्टियों द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया था. अन्य ट्रस्टियों में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के विद्वान जेडी परमार और व्यापारी हर्षवर्धन नियोतिया शामिल हैं.