PM Ujjwala Yojana: PM मोदी ने महिलाओं को दी एक और सौगात, उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख और बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन - गारंटी पूरी करती है मोदी सरकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में कोई बहन-बेटी धुएं में खाना ना बनाए, इसके लिए केन्द्र सरकार ने एक और निर्णय लिया है. अब 75 लाख और बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा. पीएम मोदी गुरुवार को मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना रिफाइनरी में पेट्रो केमिकल्स परिसर की आधारशिला रखने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. PM Ujjwala Yojana
पीएम मोदी ने दी महिलाओं को 75 लाख और बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन
बीना (सागर)।पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी बहन उज्ज्वला योजना की सुविधा से वंचित ना रहे, यही सरकार का प्रयास है. उन्होंने कहा कि एक बार तो काम पूरा हो गया लेकिन कुछ परिवारों में विस्तार हुआ. परिवारों के दो हिस्से हुए. जो कुछ नए नाम आए, इसी के लिए हम ये योजना लेकर आए हैं. 75 लाख नए गैस कनेक्शन पर आगामी तीन वर्षों में सरकार 1650 करोड़ रुपए खर्च करेगी. अब उज्ज्वला योजना के लाभान्वितों की तादाद बढ़कर 10.35 करोड़ पहुंच जाएगी. PM Ujjwala Yojana
महिला वोटर्स पर नजर :बता दें कि बीजेपी का महिला वोटर पर खास फोकस है. बीना में पीएम में मोदी ने सरकार की तरफ से मिली गारंटियों का जिक्र करते हुए कहा कि एक भी बहन-बेटी को धुएं में खाना ना बनाना पड़े, इसके लिए केन्द्र से एक और निर्णय लिया है. निर्णय ये है कि 75 लाख और बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा. पीएम ने कहा कि कोई भी बहन गैस कनेक्शन से छूटे नहीं, ये हमारे मकसद है. एक बार तो काम पूरा कर दिया लेकिन कुछ परिवारों में विस्तार हुआ. परिवारों में दो हिस्से हुए. दूसरे उसमें जो कुछ नाम आए हैं उनके लिए हम ये नई योजना लेकर आए हैं. PM Ujjwala Yojana
75 लाख और बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन
गारंटी पूरी करती है मोदी सरकार :उन्होंने कहा कि हमने बहनों के हितों को ध्यान में रखते हुए गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बड़ी कमी कर दी. उज्ज्वला योजना के लाभार्थी बहनों को चार सौ रुपए और सस्ता सिलेंडर मिल रहा है. मोदी ने कहा कि मेरी गारंटी का ट्रैक रिकार्ड देखिए. पक्के घर की गारंटी दी थी. 40 लाख से ज्यादा परिवारों को पक्के घर मिल चुके हैं. घर-घर टॉयलेट की गारंटी दी थी, ये भी पूरी हो रही है. गरीबों को मुफ्त इलाज की गारंटी दी. हर घर बैंक अकाउंट खुलवाए. पीएम ने कहा कि हमारी गारंटी पूरी हो संके, इसके लिए हमने बिचौलियों को खत्म कर हर लाभार्थी को पूरा लाभ दिया दिया. PM Ujjwala Yojana
जी 20 की सफलता का श्रेय जनता को :पीएम मोदी ने जी 20 की सफलता का श्रेय जनता को दिया. उन्होंने कहा कि ये 140 करोड़ भारतीयों का सामर्थ्य है. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर से विदेशी मेहमान भारत आए थे. वो भी कह रहे थे ऐसा आयोजन, इसके पहले उन्होंने कभी नहीं देखा. देश के अलग-अलग शहरों में भारत ने विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. भारत दर्शन किया. विविधिताएं देखकर भारत की विरासत को देखकर भारत की समृध्दि को देखकर वे बहुत ही प्रभावित हुए. PM Ujjwala Yojana