दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत-फिनलैंड वर्चुअल समिट : प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ पीएम मोदी करेंगे वार्ता - पीएम मोदी की वर्चुअल समिट

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन के साथ शिखर वार्ता करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी और सना मरीन द्विपक्षीय संबंधों के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर करेंगे और दोनों देशों के आपसी हित के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे.

वर्चुअल समिट
वर्चुअल समिट

By

Published : Mar 16, 2021, 8:28 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज फिनलैंड की अपनी समकक्ष सना मरीन के साथ शिखर वार्ता करेंगे और इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय समझौतों को विस्तार देने के भावी मसौदे की रणनीति तैयार करेंगे.

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, डिजीटल माध्यम से होने वाली इस वार्ता के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों और आपसी हित के क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे.

पढ़ें-दादी रतनमोहिनी बनीं अंतरराष्ट्रीय संस्था ब्रह्माकुमारी की नई प्रमुख

विदेश मंत्रालय ने कहा, यह वर्चुअल सम्मेलन भारत और फिनलैंड के बीच सहयोग संबंधी विविध मुद्दों और इसके भावी विस्तार की रूपरेखा तैयार करेगा.

मंत्रालय ने कहा कि भारत और फिनलैंड के बीच लोकतंत्र के साझा मूल्यों, स्वतंत्रता और नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था पर आधारित गहरे और दोस्ताना संबंध हैं.

बयान में कहा गया, दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश, शिक्षा, नवोन्मेष, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के साथ ही शोध और विकास के क्षेत्र में बहुत नजदीकी सहयोग है.

पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों पर मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

मंत्रालय के मुताबिक, दोनों देशों के बीच सामाजिक चुनौतियों का सामना करने के लिए कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) आधारित 'क्वांटम कम्यूटर' के संयुक्त विकास के लिए सहयोग पहले से ही जारी है.

ज्ञात हो कि भारत में फिनलैंड की लगभग 100 कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं, जबकि फिनलैंड में करीब 30 भारतीय कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details