बैकुंठपुर, कोरिया:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कोरिया के बैकुंठपुर में प्रचार के लिए पहुंचे. खड़गे ने कहा कि ये चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है. खड़गे ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग संविधान को बदलना चाहते हैं. मोदीजी अडाणी के लिए लड़ते हैं हम गरीबों के लिए लड़ते हैं. यहीं कांग्रेस और बीजेपी में अंतर है. खड़गे ने कहा कि हमारी सोच है कि गरीब का बच्चा और और अमीर का बच्चा दोनों एक जैसी शिक्षा पाए, पर बीजेपी के नेता समाज को बांटना चाहते हैं जाति, धर्म और पैसों के आधार पर. खड़गे ने कहा कि अगर मोदी और रमन सिंह को हराना है मैदान से बाहर बिठाना है तो सभी पांच राज्यों में कांग्रेस को जिताना होगा तभी कांग्रेस का सच्चा राज आएगा.
बैकुंठपुर में मल्लिकार्जुन खड़गे का हमला, कहा- मोदी और आरएसएस संविधान बदलने की कोशिश कर रहे - kharge attack on modi
दूसरे चरण के मतदान के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जशपुर में जहां अमित शाह ने सभा की वहीं कोरिया के बैकुंठपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा की. खड़गे ने कहा कि मैं 82 साल की उम्र में जिस जोश के साथ मैदान में उतरा हूं, उसी जोश के साथ अगर कांग्रेस का कार्यकर्ता भी मैदान में काम करेगा तो बीजेपी और रमन सिंह दोनों सत्ता से बाहर होंगे.
Published : Nov 9, 2023, 4:23 PM IST
|Updated : Nov 9, 2023, 9:00 PM IST
बीजेपी नहीं एजेंसिया चुनाव लड़ रही: बीजेपी चुनाव सीबीआई, ईडी और आईटी के जरिए लड़ रही है. खड़गे ने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि छापे सिर्फ कांग्रेस के नेताओं पर ही क्यों पड़ते हैं, जनता ये जानना चाहती है. कांग्रेस गरीबों को उनका हक देना चाहती है पर बीजेपी के लोग उस हक को छीनना चाहते हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस तेजी से विकास हो रहा है, उसकी तारीफ पूरे देश में हो रही है. बीजेपी के राज में बस बीजेपी के नेताओं का ही विकास हो रहा है.
हम जमीन पर रहने वाले नेता हैं:बैकुंठपुर की सभा से मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर पीएम मोदी को जहां दूरदर्शन बताया वहीं कहां कि हमारे नेता राहुल गांधी पूरे देश में घूमते हैं आम लोगों से मिलते हैं, ये आम आदमी की कांग्रेस है. चुनावी लड़ाई जिस तरह से कांग्रेस और बीजेपी के आरोप प्रत्यारोप पर पहुंच गई है, उससे आने वाले दिनों में चुनावी शोर और दिलचस्प मोड़ पर पहुंचना लाजिमा होता जा रहा है.