भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भले ही तारीखों का ऐलान न हुआ हो, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की धुआंधार रेलियां प्रदेश में हो रही हैं. आज मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां जबलपुर में सभा को संबोधित करेंगे, वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी धार के मोहनखेड़ा में कांग्रेस की जनता आक्रोश यात्रा के समापन में सभा को संबोधित करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिन में तीसरी बार मध्य प्रदेश आ रहे हैं, आज वे जबलपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के मौके पर रानी दुर्गावती स्मारक का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सभा स्थल पर रोड शो भी करेंगे, उसके लिए सभा स्थल पर डम के बीच अलग से रोड शो के लिए स्थाई सड़क बनाई गई है.
11 दिन में पीएम मोदी का एमपी में तीसरा दौरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 11 दिन में तीसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आज जबलपुर आ रहे हैं, 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी ने ग्वालियर में रैली की थी. इसके पहले पीएम मोदी भोपाल में कार्यकर्ता महासम्मेलन को संबोधित किया था. 10 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 34 बार मध्य प्रदेश आ चुके हैं और आज वह 36वीं बार मध्य प्रदेश के जबलपुर आ रहे हैं.
रानी दुर्गावती स्मारक का शिलान्यास:पीएम मोदी जबलपुर की कैंट विधानसभा में स्थित सेना की गिरीसन ग्राउंड में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे, कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंडवाना की महान शासिका वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक का शिलान्यास भी करेंगे. स्मारक और संग्रहालय में वीरांगना रानी दुर्गावती की अष्टधातु से बनी प्रतिमा लगाई जाएगी, यह प्रतिमा करीब 52 फीट ऊंची होगी.