सतना।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अब सिर्फ 7 दिन बचे हैं, ऐसे में सभी अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं. अब पार्टियों के दिग्गजों का एमपी दौरा भी आम बात हो गई है, फिलहाल आज 9 नवंबर गुरुवार को प्रदेश के सतना में दो बड़े दिग्गजों ने चुनावी रैलियां की. एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतना में जनसभा कर रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर सतना जिले की ही चित्रकूट विधानसभा में प्रियंका गांधी ने रैली कर जनसमर्थन मांगा. बता दें कि ये पहला मौका था जब पक्ष और विपक्ष एक ही जिले में, एक ही दिन और एक ही समय पर दो अलग-अलग जगह पर जनता को संबोधित कर रहे थे.
एमपी में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर: मध्यप्रदेश का किला फतह करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एड़ी चोटी का बल लगा रही हैं, यही कारण है कि आज सतना में एक ओर पीएम मोदी ने भाजपा प्रत्याशी और सांसद गणेश सिंह के समर्थन जुटाया, तो वहीं सतना की ही चित्रकूट विधानसभा के मंझगवां में कांग्रेस नेत्री व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी के लिए जनता से वोट करने की अपील की.
प्रियंका गांधी का भाजपा पर निशाना:जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "पुराना संसद भवन चल तो रहा था, लेकिन फिर भी उसके सौंदर्यीकरण पर पीएम मोदी ने 20 हजार करोड़ खर्च किए, लेकिन किसानों को बकाया पैसे नहीं दिया. अरे मैं कहती हूं कि मोदी जी को कोई बताए कि उनकी सरकार में लोग 1200 से 1400 में सिलेंडर खरीदने के लिए मजबूर हैं. (PM Modi Vs Priyanka Gandhi)