नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और सिंगापुर के 'पे नाउ' को आपस में जोड़ने की शुरुआत की. इस मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण के एमडी रवि मेनन दोनों देशों के बीच UPI-PayNow लिंकेज की शुरुआत के साक्षी बने. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि UPI-PayNow लिंकेज (भारत और सिंगापुर के बीच) की शुरुआत दोनों देशों के नागरिकों के लिए एक तोहफा है, जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पीएम ने कहा,'मैं इसके लिए भारत और सिंगापुर दोनों के लोगों को बधाई देता हूं.'
मंगलवार को UPI और Paynow कनेक्टिविटी का शुभारंभ पीएम मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हेसिन लूंग ने किया. पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस सुविधा के शुरू होने से सिंगापुर में रह रहे लाखों भारतीयों को फायदा होगा.
पीएम मोदी ने लॉन्च इवेंट में कहा UPI और Paynow कनेक्टिविटी से दोनों देशों के बीच डिजिटल लेनदेन आसानी हो सकेगा. लोग क्यूआर-कोड आधारित या केवल बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर के माध्यम से लेन देन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच फिनटेक सेवाओं को जोड़ने से तकनीक एक नए स्तर पर पहुंच जाएगी.