दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UPI PayNow linkage: भारत और सिंगापुर के बीच Digital लेनदेन हुआ आसान, भारतीय UPI से जुड़ा PayNow - Unified Payment Interface

डिजिटल पेमेंट के मामले में भारत दुनिया में सबसे पहले नंबर पर है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग के साथ UPI-PayNow लिंकेज की शुरुआत की है. UPI-PayNow लिंकेज से दोनों के देशों के व्यापारिक रिश्ते सुधरेंगे.

UPI-PayNow linkage
UPI-PayNow linkage

By

Published : Feb 21, 2023, 11:55 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 12:52 PM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के पीएम ली सीन लूंग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और सिंगापुर के 'पे नाउ' को आपस में जोड़ने की शुरुआत की. इस मौके पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास और सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण के एमडी रवि मेनन दोनों देशों के बीच UPI-PayNow लिंकेज की शुरुआत के साक्षी बने. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि UPI-PayNow लिंकेज (भारत और सिंगापुर के बीच) की शुरुआत दोनों देशों के नागरिकों के लिए एक तोहफा है, जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पीएम ने कहा,'मैं इसके लिए भारत और सिंगापुर दोनों के लोगों को बधाई देता हूं.'

मंगलवार को UPI और Paynow कनेक्टिविटी का शुभारंभ पीएम मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली हेसिन लूंग ने किया. पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस सुविधा के शुरू होने से सिंगापुर में रह रहे लाखों भारतीयों को फायदा होगा.

पीएम मोदी ने लॉन्च इवेंट में कहा UPI और Paynow कनेक्टिविटी से दोनों देशों के बीच डिजिटल लेनदेन आसानी हो सकेगा. लोग क्यूआर-कोड आधारित या केवल बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर के माध्यम से लेन देन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि भारत और सिंगापुर के बीच फिनटेक सेवाओं को जोड़ने से तकनीक एक नए स्तर पर पहुंच जाएगी.

पीएम मोदी ने कहा कि आज क्रॉस बॉर्डर फिनटेक कनेक्टिविटी से दोनों देशों के बीच एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है. आज के बाद सिंगापुर और भारत के लोग अपने मोबाइल फोन से उसी प्रकार पैसे का देनदेन कर सकेंगे जैसे वे अपने-अपने देशों में करते हैं. पीएम ने कहा कि इस सुविधा से प्रवासी भारतीयों, छात्रों और अन्य पेशेवरों को विशेष रूप से लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें-साथ आयेंगे UPI और PayNow, जानें सिंगापुर से मनी ट्रांसफर होगा कितना आसान

डिजिटल भुगतान में भारत सबसे आगे:डिजिटल पेमेंट में भारत दुनिया भर में सबसे आगे है. विश्व बैंक (World Bank) और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भारत के इस सिस्टम को सराहा है. वहीं, यूपीआई से होने वाले पेमेंट के आंकड़े देश में लगातार बढ़ रहे हैं. भारत सरकार लगातार इसके विस्तार पर जोर दे रही है.

Last Updated : Feb 21, 2023, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details