नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) आज 94 साल के हो गए. सोमवार को उनके आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया है.
देश के सबसे अनुभवी राजनीतिज्ञों में शुमार लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं.
प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी एल संतोष सहित कई नेता आडवाणी के घर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.
प्रधानमंत्री हर साल आडवाणी के जन्मदिन पर बधाई देने के लिए उनके घर जाते हैं. उन्होंने पुष्पगुच्छ सौंपकर आडवाणी को बधाई दी और फिर उनका हाथ थामकर उन्हें घर के अंदर ले गए. सभी नेताओं ने एक साथ बैठकर कुछ देर बातचीत की. आडवाणी के परिवार के सदस्य भी इस दौरान वहां मौजूद थे.
इससे पहले, मोदी ने एक ट्वीट में कहा, सम्मानीय आडवाणी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. लोगों को सशक्त करने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने के लिए उन्होंने जो प्रयास किए, देश इसके लिए उनका ऋणी रहेगा. विद्वता व बुद्धिमत्ता के लिए भी उनका हर ओर सम्मान किया जाता है.