दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जी20 शिखर सम्मेलन : विश्व नेताओं के साथ शामिल हुए पीएम मोदी, खिंचवाई फोटो - pm-modi-and-other-world leaders-assemble-for-family-photo-at-rome

जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विश्व नेताओं के साथ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने इटली के रोमा कन्वेंशन सेंटर में विश्व नेताओं के नेताओं के साथ फोटो खिंचवाई.

जी20 शिखर सम्मेलन
जी20 शिखर सम्मेलन

By

Published : Oct 30, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 4:16 PM IST

रोम :जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को विश्व नेताओं के साथ शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने इटली के रोमा कन्वेंशन सेंटर में विश्व नेताओं के नेताओं के साथ फोटो खिंचवाई.

विश्व नेताओं के साथ शामिल हुए पीएम मोदी.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को इटली पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने इटली की राजधानी रोम में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ संयुक्त बैठक की थी, जिसमें पृथ्वी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आर्थिक तथा लोगों के बीच परस्पर रिश्तों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई.

प्रधानमंत्री मोदी 16वें जी-20 शिखर सम्मेलन और सीओपी-26 विश्व नेता सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 29 अक्टूबर से दो नवंबर तक यूरोप की यात्रा पर हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पोप फ्रांसिस से मुलाकात करने के लिए वेटिकन सिटी पहुंचे, जो कैथोलिक चर्च के प्रमुख के साथ आमने-सामने उनकी पहली बैठक है. वेटिकन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मोदी के साथ थे.

Last Updated : Oct 30, 2021, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details