नई दिल्ली: महान क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर की 56वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने शनिवार को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, 'त्याग और तप की प्रतिमूर्ति महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन. मातृभूमि की सेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा.'
इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि, 'वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उन्होंने बड़े साहसिक तरीक़े से अंग्रेज़ी शासन के खिलाफ संघर्ष किया और जेल में अनेक यातनायें सहीं. उनका संघर्ष और साहस हर भारतीय को सदैव प्रेरित करता रहेगा.'