दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की पुण्यतिथि : पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की 56वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को पीएम मोदी सहित देश के कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा.

Modi tweet on veer savarkar
राजनाथ सिंह ने सावरकर को श्रद्धांजलि दी

By

Published : Feb 26, 2022, 9:59 AM IST

नई दिल्ली: महान क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर की 56वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने शनिवार को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, 'त्याग और तप की प्रतिमूर्ति महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन. मातृभूमि की सेवा में समर्पित उनका जीवन देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहेगा.'

इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि, 'वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ. भारतीय स्वाधीनता संग्राम में उन्होंने बड़े साहसिक तरीक़े से अंग्रेज़ी शासन के खिलाफ संघर्ष किया और जेल में अनेक यातनायें सहीं. उनका संघर्ष और साहस हर भारतीय को सदैव प्रेरित करता रहेगा.'

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बात, भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया

स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई सन् 1883 को हुआ था. वे भारत के समाजसुधारक, इतिहासकार, राष्ट्रवादी नेता और विचारक के तौर पर जाने जाते हैं. वे एक वकील, राजनीतिज्ञ, कवि, लेखक और नाटककार भी थे.उन्हें प्रायः वीर सावरकर के नाम से संबोधित किया जाता है. हिन्दू महासभा के अध्यक्ष रहे सावरकर का निधन 26 फरवरी सन् 1966 को हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details