नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि (Mahatma Gandhi 74th death anniversary) पर रविवार को राष्ट्र ने उन्हें याद किया. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि (PM Modi to pay tribute at Rajghat) दी. राष्ट्रपति कोविंद व पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. महात्मा गांधी के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया. भारत की स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायक मोहनदास करमचंद गांधी की मौत 30 जनवरी 1948 को हुई थी. उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके आदर्श विचारों को और अधिक लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है. महात्मा गांधी की 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाता है. मोदी ने ट्वीट किया कि बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा हूं. उनके आदर्श विचारों को और अधिक लोकप्रिय बनाने का हमारा सामूहिक प्रयास है. उन्होंने कहा कि आज शहीद दिवस पर उन सभी महान लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने वीरतापूर्वक हमारे देश की रक्षा की। उनकी सेवा और बहादुरी हमेशा याद की जाएगी.