दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Dussehra 2021: पीएम मोदी, शाह समेत दिग्गजों ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

आज देशभर में दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है. सुबह जहां घरों में दशहरे का पूजन किया जाएगा. वहीं, शाम को विभिन्न रामलीला के समापन के साथ रावण दहन का कार्यक्रम होगा.

दिग्गजों ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं
दिग्गजों ने दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

By

Published : Oct 15, 2021, 9:58 AM IST

नई दिल्ली:आज देशभर में विजयादशमी या दशहरा का त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस मौके के लिए देशवासियों को शुभाकामनाएं दी हैं.

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने भी देशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि विजयादशमी के पावन अवसर पर आप सभी को अनंत शुभकामनाएं.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि समस्त देशवासियों को 'विजयादशमी' की हार्दिक शुभकामनाएं. अधर्म, अन्याय, असत्य व अत्याचार पर धर्म, न्याय, सत्य और सदाचार की शाश्वत जीत का यह पर्व सभी को अपने अंदर की बुराइयों को त्याग कर मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें.

राहुल गांधी ने भी दी शुभकामनाएं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जासु राज प्रिय प्रजा दुखारी सो नृप अवसि नरक अधिकारी।” जय सिया राम!

ABOUT THE AUTHOR

...view details