दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें नमन किया है.

By

Published : Jul 6, 2021, 8:07 AM IST

श्यामा प्रसाद मुखर्जी
श्यामा प्रसाद मुखर्जी

नई दिल्ली : भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Syama Prasad Mookerjee ) की आज जयंती है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत कई केंद्रीय मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं. वो एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे, जिन्होंने भारत के विकास में अहम भूमिका निभाई. देश की एकता के लिए उन्होंने योगदान दिया और उनके विचार करोड़ों लोगों को प्रेरित करते हैं.

पढ़ें- दलितों के रहनुमा और पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम 'बाबूजी' की आज 35वीं पुण्यतिथि

वहीं, इस मौके पर आज (मंगलवार) भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसभा का आयोजन किया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी मुख्यालय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details