नई दिल्ली : भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Syama Prasad Mookerjee ) की आज जयंती है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत कई केंद्रीय मंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं. वो एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे, जिन्होंने भारत के विकास में अहम भूमिका निभाई. देश की एकता के लिए उन्होंने योगदान दिया और उनके विचार करोड़ों लोगों को प्रेरित करते हैं.