दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी और अमित शाह फिर करेंगे उत्तराखंड का दौरा - uttarakhand assembly election 2022

अभी उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान तो नहीं हुआ है, लेकिन यहां चुनावी गर्मी महसूस की जाने लगी है. पांच नवंबर को ही पीएम मोदी केदारनाथ आए थे. अब खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसी महीने फिर से उत्तराखंड आएंगे. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पीएम मोदी और अमित शाह जल्द फिर से उत्तराखंड आएंगे.

पीएम मोदी और अमित शाह
पीएम मोदी और अमित शाह

By

Published : Nov 8, 2021, 2:52 PM IST

देहरादून :उत्तराखंड में चुनावी माहौल लगातार गर्म होता जा रहा है. ऐसी खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसी महीने फिर से उत्तराखंड का दौरा करने वाले हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर से इस महीने उत्तराखंड आएंगे.

बीते रोज बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में की गई चर्चा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह बैठक देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण थी. इस बैठक में चुनाव में जाने से पहले सभी राज्यों की चुनावी रणनीति को लेकर फीडबैक लिया गया. वहीं केंद्रीय नेतृत्व द्वारा कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पूरे सहयोग का आश्वासन दिया गया है. वहीं मदन कौशिक ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का एक और उत्तराखंड दौरा संभावित है जो इसी महीने होगा.

मदन कौशिक का बयान

5 नवंबर को उत्तराखंड आए थे पीएम मोदी
पीएम मोदी पांच नवंबर को उत्तराखंड आए थे. पीएम ने केदारनाथ में पूजा की थी. पूजा के बाद उन्होंने वहां आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया था. शंकराचार्य की प्रतिमा 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हो गई थी. पीएम ने करीब तीन घंटे केदारनाथ में बिताए थे.

पढ़ें - पीएम मोदी ने भारी वर्षा के बाद सीएम स्टालिन को सहयोग का दिया आश्वासन

21 अक्टूबर को उत्तराखंड आए थे अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21अक्टूबर को उत्तराखंड आए थे. उस समय राज्य आपदा की मार से करार रहा था. शाह ने आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे किया था. तब अमित शाह ने आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार की खूब तारीफ की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details